बस्ती ,21 मार्च : लाइव भारत समाचार :- जनपद के रानीपुर गांव के रोशनी समूह की महिलाओं ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुच कर स्टेट बैंक के बक्सर शाखा के मैनेजर जितेंद्र कुमार और बैंक सखी मालती देवी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्याही की मांग की है समूह की महिलाओं का कहना है बैंक सखी मालती देवी 1% एक साल का होता है लेकिन 3% लोन अमाउंट का जमा करवाती है, फाइल पास करने के नाम पर पैसे की डिमांड की जाती है ,और 50हजार का लोन पास होने पर उसमे से 10%की मांग की जाती है ।10,000 जमा करने के बाद भी पूरे 50,000 का ब्याज जमा करवाती है, उनका आरोप है कि मैनेजर जितेंद्र कुमार को सारी बाते पता है उनके मिलीभगत से वहां पर मालती देवी के समूह की महिलाओं से धन उगाही का काम किया जाता है बक्सर शाखा में एक चपरासी का नाम दर्ज है लेकिन वहां पर चार चार लोग चपरासी का काम करते हैं और सुबह से शाम तक किसी से भी पैसा निकलवाने के लिए ₹50/- तो किसी का जमा करवाने के नाम पर ₹20/- लिया जाता है और यह सब मैनेजर की देखरेख में होता है उनका कहना है कि कैमरे के द्वारा चेक करवा सकते हैं कि चार लोग बैंक में किसके लिए लगे हैं मैनेजर से शिकायत करने पर उल्टा ऊंची आवाज में चिल्लाते हैं और डांट कर भगा देते हैं बक्सर ब्रांच में व्यापक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। जिसके निस्तारण हेतु समूह की महिलाए ज़िलाधिकारी कार्यालय शिकायती पत्र लेकर पहुंची थीं।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार