बस्ती, 21 मार्च : लाइव भारत समाचार :- गौर विकास क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राथमिक विद्यालय से मण्डल स्तर पर चयनित दो बच्चे सेजल और देवराज अब प्रदेश स्तर पर आयोजित हो रहे सर्वोतम कैडेटस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। स्काउट गाइड के जिम्मेदारी अधिकारी बच्चों को टिप्स देकर प्रतियोगिता के लिये तैयार करने में जुटे हैं।
इसी कड़ी में मुसहा विद्यालय पर टीम के साथ पहुंचे बस्ती मण्डल के सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राकेश कुमार सैनी ने कहा कि आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूसहा के बच्चे जनपद बस्ती से प्रदेश स्तर पर सर्वोत्तम कैडेटस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए चुने गए हैं। इनकी इस सफलता पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी गौर जैनेन्द्र कुमार, जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह, जिला संगठन कमिश्नर प्रताप शंकर पाण्डेय, प्रधानाध्यापक रामसजन यादव, जगदीश कुमार, दशरथ नाथ पाण्डेय, अखिलेश त्रिपाठी, शंकराचार्य, विजय कुमार श्रीवास्तव, विमला देवी आदि ने बधाई देते हुए प्रदेश स्तर पर सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी है। प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने कहा प्राथमिक स्तर पर चयनित बुलबुल प्रदेश स्तर पर आयोजित हो रही प्रतियोगिता में बस्ती जनपद का नाम रोशन करेंगे। उन्होने स्काउट गाइट की पूरी टीम का विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार