बस्ती /नगर बाजार,13 अप्रैल : लाइव भारत समाचार : –पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रमोद कुमार राय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जयवर्धन सिंह के कुशल नेतृत्व मे आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 के दृष्टिगत थाना नगर की पुलिस टीम व सीआरपीएफ प्लाटून द्वारा महरीपुर से बेलाड़ी से मरवटिया बाबू से बढ़नी से कटया से मरहा से तेलियाजोत से फुटहिया संसारपुर से माडन जुआजाता(पाल्हा) से प्रतापपुर से करहली खुर्द से करहली बुजुर्ग आदि स्थानों मे एरिया डोमिनेशन किया गया ।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वाल्टरगंज क्षेत्र अंर्तगत पुलिस, पीएसी, अर्धसैनिक बल एवं होमगार्ड जवानों के ठहरने हेतु चिन्हित विद्यालयों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओ हेतु संबंधित को आदेशित किया गया एवं तीन या तीन से अधिक बूथों वाले मतदान केंद्र, कृटीकल मतदान केंद्रों व बरनेवुल मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया। तथा चुनाव प्रभावित करने वाले व्यक्तियों से वार्ता कर लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई।
रिपोर्ट :धर्म प्रकाश श्रीवास्तव : लाइव भारत समाचार