बस्ती, 03 मई : लाइव भारत समाचार :- लोकसभा चुनाव के बीच लोगों का दूसरे दलों को छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने का सिलसिला जारी है इससे पार्टी का कुनबा लगातार बड़ा हो रहा है। इसी कड़ी में आज पार्टी दफ्तर पर बहादुरपुर विकास क्षेत्र के गिरजेश श्रीवास्तव ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया। इससे पहले वे 8 साल से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे और वैष्णोपुर सेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने फटका पहनाकर उन्हे पार्टी में शामिल किया। गिरजेश श्रीवास्तव ने कहा भाजपा ने संवैधानिक संस्थाओं और मीडिया को अपने पक्ष में लेकर अनेकों गलत फैसले लिये। मीडिया भाजपा के हर गलत फैसले को सही ठहाराता रहा। अटल, आडवाणी, जोशी की भाजपा से जनता सीधे जुड़ी थी, इसी का मोदी, शाह और योगी को सीध फायदा मिल रहा है। उन्होने कहा हर संभव योगदान देंकर कांग्रेस का मजबूत बनायेंगे। पार्टी कार्यालय पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, बसंत चौधरी, अलीम अख्तर, अशोक श्रीवास्तव, शौकत अली नन्हू, नफीस अहमद, सरवर अंसारी, जयप्रकाश अग्रहरि आदि मौजूद रहे। सभी ने गिरजेश श्रीवास्तव को बधाइयां व शुभकामनायें दिया।
रिपोर्ट,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार