बस्ती , 06 मई : लाइव भारत समाचार :- रूधौली विधानसभा क्षेत्र 309 से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे अशोक कुमार मिश्र ने बसपा की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है। मंगलवार को बड़े वन चौराहे के निकट पत्रकारों से वार्ता बातचीत करते हुये अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दयाशंकर मिश्र को प्रत्याशी बनाये जाने पर बसपा नेताओं, कार्यकर्ताओं में प्रसन्नता थी किन्तु जिस प्रकार से उनका टिकट आखिरी क्षणों में काट दिया गया उससे वे आहत हैं।
पत्रकारों द्वारा यह पूंछे जाने पर कि क्या वे किसी अन्य राजनीतिक दल में जायेंगे अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि वे अपने समर्थकों, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं से वार्ता के बाद ही कोई निर्णय लेंगे। बताया कि उन्होने अपने त्याग पत्र की सूचना बसपा को जिलाध्यक्ष और कोआर्डिनेटर को दे दिया है।
रिपोर्ट,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार