बस्ती/नगर बाजार,10 मई: लाइव भारत समाचार: महादेवा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लुंबनी दुद्धी मुख्य मार्ग पर स्थित अकसडा चौराहे से कैथवलिया लाला को जाने वाली पाँच कि०मी० सड़क बदहाल है।जिससे क्षेत्रीय लोगों का चैन छीन लिया है।इन बदहाल सड़कों से तो राहगीरों का अपनी मंजिल तक पहुंचना मुश्किल सा हो गया। आम जनता का एक ही सवाल है कि जिला प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों को मार्गों की खस्ता हालत सुधारने की पहल करनी चाहिए ताकि आवागामन बेहतर हो सके और उस सड़कों पर निकलने वाले राहगीरों का सफर आसान हो सके।महादेवा विधानसभा का यह मुख्य मार्ग सैकड़ों गाँवों के लोगों का मुख्य मार्ग है।सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं लेकिन उन गड्ढों को बंद करने वाला कोई नहीं उन रास्तों पर दोपहिया वाहन हो अथवा चार पहिया वाहन चालक हर कोई हिचकोले खाकर सफर पूरा करने को विवश हैं। क्योंकि सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है।
पकड़ी निवासी राजेश धर द्विवेदी ने बताया कि प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग व खण्ड विकास अधिकारी बहादुरपुर को कई बार लिखित शिकायती पत्र दे चुके हैं। लेकिन सिवाय आश्वासन के आज तक कुछ मिला नहीं।
गाँव निवासी राजदेव,जय प्रकाश, शीतला प्रसाद, रामसागर,योगेश द्विवेदी,दिनेश कुमार, सुदामा,पिन्टू दुबे,अशोक कुमार,राजेश कुमार,ज्ञानदास,रामराज दुर्गा प्रसाद समेत तमाम लोगों ने कहा
कि जन प्रतिनिधि हो या पीडब्ल्यूडी विभाग इन्हें सड़क बनवाने की ओर ध्यान देना चाहिए।जनता तो टैक्स भी अदा कर रही है लेकिन जनता को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।यह सरकार की नाकामी दिखा रही है।हजारों लोगों को अपने काम के सिलसिले में रोजाना ब्लॉक,थाना,चिकित्सालय,स्कूल आना जाना होता है लेकिन इन बदहाल सड़कों पर चलना लोगो के लिए बड़ी मुसीबत है।सूबे के मुखिया द्वारा बार बार कहा जाता हैं कि सड़कों को जल्द से जल्द सही किया जाए लेकिन इनके भी फरमान को मातहत अनसुना कर देते है। आखिर लोगों को कब मिलेगी आवागमन की बेहतर सुविधा।
इस मार्ग से कैथवलिया लाला,पिपरौला,मदारपुर,खाईनारा,
समेत दर्जनों गाँव के लोगों का मुख्य मार्ग है।
इस संबंध में पूछे जाने पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड के अवर अभियंता सर्वेश पटेल ने बताया कि विभाग के तरफ से शासन को तीन बार प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है,लेकिन स्वीकृति न होने की वजह से सड़क निर्माण अधर में है। पुन:सितम्बर अक्टूबर में शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।
रिपोर्ट : धर्म प्रकाश श्रीवास्तव : लाइव भारत समाचार