बस्ती , 10 मई : लाइव भारत समाचार :- भाजपा के
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को कप्तानगंज विधानसभा के बेलघाट में आयोजित अन्नदाता सम्मेलन को किया संबोधित किया तथा कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी को जिताने हेतु अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा लेकर जनता के बीच पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 7 वर्ष पहले जब से बीजेपी की सरकार बनी है और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं तब से प्रदेश में भाजपा सरकार ने सड़क स्वास्थ्य बिजली पानी शिक्षा सुरक्षा सहित समस्त चीजों पर काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने वहां पर मौजूद जनता से भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के पक्ष में वोट कर उन्हें जिताने की अपील भी की उन्होंने विपक्ष पर निशाना चाहते हुए कहा कि विपक्ष के लोग जनता को गुमराह करते हुए आगे बढ़ रहे हैं उन्होंने कहा यह सीजनल लोग हैं और जनता इनके बारे में सब कुछ जानती है, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम सभी 80 की 80 सीटों पर विजय श्री हासिल करेंगे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो – लाइव भारत समाचार