बस्ती,19 मई : लाइव भारत समाचार :- वॉटरगंज बाजार व पाऊ बाजार गायघाट में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सांसद हरीश द्विवेदी के पक्ष में विशाल जनसभा किया। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी द्वारा दी गई सभी योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों के घर-घर जाकर उन्हें भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करें । शायद ही कोई घर होगा जो प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के किसी न किसी योजनाओं का लाभ ना लिया हो, ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं को पूरी ऊर्जा के साथ घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करना है । ओमप्रकाश राजभर ने कहा
सभी लोग मोदी जी को जिताओ मोदी घरेलू बिजली का बिल माफ करने वाले हैं।
हम लोग पूरे प्रदेश में दौड़ा कर रहे है जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खूब पसंद कर रही है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा अखिलेश यादव राहुल गांधी पर भी कहा वो बच्चा हैं और उनके चच्चा हैं। उन्होंने कहा विरोधी दल सपा व कांग्रेस दूर-दूर तक नहीं लड़ पा रहे है, पूरे देश व प्रदेश में मोदी लहर बरकरार है ऐसे में सभी एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर प्रत्याशी हरीश द्विवेदी जी को यहां से जिताये।भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा इस गर्मी में अपने मतदाताओं को बूथ स्थल तक पहुंचाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करवाने का प्रयास करे। कार्यक्रम में लोकसभा प्रभारी सेतु भान राय, लोकसभा संयोजक के डी चौधरी, सुभसपा जिला अध्यक्ष मनोज राजभर, पूर्व विधायक रवि सोनकर, पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह, भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष रोली सिंह ,सदर विधानसभा प्रभारी अनूप खरे ,जिला मीडिया प्रभारी भाजपा मनमोहन श्रीवास्तव काजू , भाजपा नेता जगदीश शुक्ल, वरुण पांडेय ,प्रदीप पांडेय अभिषेक राजभर रघुनाथ सिंह उपस्थित रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार