बस्ती ,22 मई : लाइव भारत समाचार :- सू.वि., जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने सभी व्यक्तियों से अपील किया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए प्रचार अवधि समाप्त हो गई है/समाप्त होने वाली है, उडन दस्ता तथा स्थैतिक निगरानी टीमों के माध्यम से सतर्कता बढ़ा दी गई है। उन्होने कहा कि रू0 50,000 से अधिक नकदी रखने वाले किसी भी व्यक्ति को इसके साथ सहायक दस्तावेजों को भी रखना चाहिए।
उन्होने कहा कि रिश्वतखोरी या मतदाताओं को डराने-धमकाने के मामले न केवल निर्वाचन संबंधी अपराध है, बल्कि भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत भी दंडनीय है। इस लिए सभी को इस तरह की गतिविधियों से बचना चाहिए तथा इस तरह की घटनाओं की जानकारी को तुरन्त टोल फ्री न0 1800-180-1950, कन्ट्रोल रूम न० 05542-247132 तथा व्यय अनुवीक्षण शिकायत सेल न० 8765923622 पर सूचित कर सकते है।
रिपोर्ट,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार