बस्ती, 25 मई : लाइव भारत समाचार :- कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर प्रदेश बस्ती संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के छठें चरण का मतदान शाम 06 बजे तक शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। कहीं से किसी अप्रिय वारदात की खबर नही मिली है। सुबह ही बूथों पर मतदाताओं की लम्बी लाइन लग गई। हीट वेव के चलते मतदाताओं ने सबसे पहले मतदान का मन बनाया। वहीं दोपहर में मतदान केन्द्रों पर सन्नाटा दिखाई दिया। दोपहर बाद 3.00 बजे तक 47.07 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी।
इस बीच प्रत्याशी, आब्जर्वर और अन्य मजिस्ट्रेट मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर स्थिति की जानकारी लेते रहे। कई मतदान केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन खराब होने की जानकारी मिली लेकिन प्रशासन ने समय रहते मशीनों को रिप्लेस कर मतदान प्रक्रिया बहाल करवाया। बूथ 310, वि.स. बस्ती सदर, कोहड़वा में ईवीएम खराब होने की जानकारी मिली। ढाई घण्टे बाद एसडीएम शत्रुघ्न पाठक ने मशीन रिप्लेस कर वोटिंग शुरू करवाया। स्थानीय लोग टाइम इक्सटेंशन की मांग कर रहे हैं।
बस्ती में फर्जी वोटिंग की भी खबर मिली है। आर्य कन्या इ.का. मतदान केन्द्र, बभनगावां-बस्ती पर बबिता श्रीवास्तव को बताया गया कि उनका वोट बैलेट से पड़ चुका है। उन्हे बगैर वोटिंग के निराश लौटना पड़ा। बूथ संख्या 395 आमा पर ईवीएम मशीन के खराब होने की जानकारी मिली, मशीन बाद में रिप्लेस की गई। बस्ती में 5 बजे तक 55.02 प्रतिशत वोटिंग रिपोर्ट की गई, अंतिम दौर की वोटिंग में ईवीएम बंद होने पर 56.67प्रतिशत दर्शाया गया।2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 57.19 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। अब 04 जून को मतगणना के दौरान जब ईवीएम के लॉक खुलेंगे तभी पता चलेगा कि जनता ने किसे अपना सांसद चुना है। फिल हाल मतदान के सम्पन्न होने के बाद लोग एक बार मतदान प्रतिषत और मतदान के ट्रेंड के आधार अपने अपने समीकरण से जीत के दावे करने से नहीं चूक रहे हैं। लेकिन माना जा रहा है कि बस्ती लोक सभा सीट पर लड़ाई आमने – सामने की रही है, आमने- सामने का अर्थ यह कि भाजपा और गठबंधन के उम्मीदवार लगभग हर बूथ पर टकराते नजर आए।आपको बता दें बस्ती लोकसभा सीट पर भाजपा के हरीश द्विवेदी और इंडिया गठबंधन के रामप्रसाद चौधरी के बीच कांटे का मुकाबला है।
मतदाताओं में महगाई, बेरोजगारी के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिला।
रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार