बस्ती, 21 जून : लाइव भारत समाचार :- विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हुये पेपर लीक और धांधली को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध दर्ज कराया। जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शास्त्री चौक पर इकट्ठा हुये। यहां से सरकार के विरोध में नारे लगाते हुये कलेक्ट्रेट पहुचे और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर शिक्षा मंत्री के इस्तीफे और मामलों की सीबीआई जांच की मांग की।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा युवाओं में भारी असंतोष उत्पन्न किया है। युवा अस्थिरता के माहौल में जी रहे हैं। असंख्य युवा गहरा अवसाद झेल रहे हैं। पुनः परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस लाठियों से पीट रही है। करोड़ों युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। ऐसे में महामहिम के स्तर से ठोस पहल ही युवाओं को अवसाद से बाहर ला सकती है। अतः जिला कांग्रेस कमेटी- बस्ती आपसे मांग करती है कि उक्त संदर्भ में अविलम्ब ठोस कदम उठाया जाये जिससे अस्थिरता का माहौल खत्म हो और युवाओं का भविष्य बंचाया जा सके।
प्रवक्ता मो. रफीक खां ने कहा परीक्षा नियामक संस्था एनटीए वीक है इसलिये पेपर लीक है। ऐसी संस्थायें अपना विश्वास खो चुकी हैं। इसलिये परीक्षाओं की जिम्मेदारी खुद शिक्षा विभगा को लेनी चाहिये। विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, देवी प्रसाद पाण्डेय, अनिल भारती, नर्वदेश्वर शुक्ल, शकुन्तला देवी, सुरेन्द्र मिश्रा, मुन्ना पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, सुजीत शुक्ला, अलीम अख्तर, विश्व नाथ चौधरी,शौकत अली नन्हू, आलोक आर्य, लालजीत पहलवान, घनश्याम शुक्ल, चन्द्रप्रकाश पाठक, विश्वनाथ चौधरी, अशोक श्रीवास्तव, महेन्द्र श्रीवास्तव, रविन्द्र सिंह राजन,
विनय तिवारी, जी. राजबहादुर निषाद, फिरोज खान, डीएन शास्त्री, गिरिजेश श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, निशांत, इजहार अहमद, बृजेश चौधरी, सलाउद्दीन, नित्यानंद पाठक,
राजेश चौधरी, रामनरायन, शेर मोहम्मद, रामबाबू, सोमनाथ संत, रामचन्द्र चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार