बस्ती , 19 जुलाई : लाइव भारत समाचार :- सू.वि., कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जायेंगी। बैठक का संचालन करते हुए डीएसटीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में कुल 170 परियोजनाए स्वीकृत है, जिसमें से 73 परियोजनाए पूर्ण हो चुकी है।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता का समय-समय पर निरीक्षण किया जाय। निमार्ण कार्य की प्रगति का नियमित रूप से अनुश्रवण कर यह सुनिश्चित करे कि निर्माण कार्य शासन द्वारा निर्धारित मानको पर खरें उतरें। उन्होने संबंधित अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक माह किये गये निरीक्षण आख्या से हमें अवगत करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन परियोजनाओं की भौतिक प्रगति 80 प्रतिशत या इससे अधिक है, तो उसे शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराते हुए संबंधित विभाग को हैण्डओवर करें। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर कही कोई समस्या आती है, तो संबंधित अधिकारी आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए समस्या का निराकरण करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान सीडीओ जयदेव सी.एस., एडीएम प्रतिपाल चौहान, जेल अधीक्षिक, सीएमओ डा. आर.एस. दूबे, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल व अवधेश कुमार, विद्युत के मनोज सिंह, विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला, समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत व कार्यदायी संस्था सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट, बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार