बस्ती , 24 जुलाई : लाइव भारत समाचार :- हरैया की स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को अमारी रोड़ पर महूघाट पुलिया से एक युवक को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। थानाध्यक्ष राणा डीपी सिंह ने बताया कि मंगलवार की प्रातः लगभंग 10ः45 बजे अमारी रोड़ पर महूघाट पुलिया के पास अपने हमराही उपनिरीक्षक संजय सिंह, कांस्टेबल संदीप यादव, योगेश यादव, पवन कुमार यादव तथा विश्वजीत विश्वकर्मा के साथ चेकिंग कर रहे थे।
उसी दौरान एक युवक सुपर स्प्लेण्डर संख्या यूपी 51 एडी 7374 से वहां पहुंचा। पुलिस ने उससे कागज मांगा तो नही दिखा पाया। कडाई से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि विगत रविवार को उक्त मोटर साइकिल छावनी थाना क्षेत्र के खानकला गांव से चुराया था। उसने अपना नाम हरीलाल पुत्र रामतेज चौहान निवासी वार्ड नं0 9 कुवंर नगर मुरादीपुर थाना हर्रैया बताया। उसके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस के अनुसार उसके विरूद्ध स्थानीय थाने में चोरी का एक और मुकदमा पंजीकृत है।
रिपोर्ट, बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार