बस्ती, 26 जुलाई : लाइव भारत समाचार :- राजस्व अधिकारियों की सूझबूझ की कमी के चलते मुण्डेरवां नगर पचायत में फायर स्टेशन के निर्माण के लिये बढ़ौनी गांव में ऐसी जमीन चिन्हित हो गई जहां कई पीढ़ियों से लोग मकान बनवाकर रह रहे हैं और निकट ही 58 एअर का गड्ढा है जिसमे गांव का कूड़ा, पानी इकट्ठा होता है। चिन्हित ज़मीन पर फायर स्टेशन बना तो दर्जनों परिवार बरबाद हो जायेंगे और सड़क पर आ जायेंगे।
इनमें दर्जन भर परिवार ऐसे हैं जो भूमिहीन हैं। उक्त जमीन अभिलेखों में फायर स्टेशन दर्ज होने से नाराज ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्सा में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन सौंपकर फायर स्टेशन के लिये दूसरी जमीन चिन्हित किये जाने तथा अभिलेखों में उक्त जमीन का चिन्हांकन रद किये जाने की मांग किया है। जुगुल किशोर चौधरी तथा ग्राम प्रधान राधेश्याम चौधरी के नेतृत्व में कलेक्ट्रट पहुंचे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अपना दर्द बयां किया और उपरोक्त फैसले को रद करने की अपील किया।
ग्रामीणों का कहना है कि फायर स्टेशन उक्त जमीन पर बना तो दर्जनों परिवार बदबाद हो जायेंगे और उनके सिर पर छत नही रह जायेगी। खुले आसमान तले रहना उनकी विवशता होगी। जुगुल किशोर चौधरी ने कहा जिला प्रशासन ने अपना निर्णय नहीं बदला निर्णायक संघर्ष होगा, और हर परिस्थिति के लिये जिला प्रशासन ही जिम्मेदार होगा। डीएम ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है। डीएम को ज्ञापन सौंपते समय सभासदों में आलोक चौधरी, हरिश्चन्द भारती, गुलाबचंद कनौजिया, कृष्णलाल, राधेश्याम भट्ट, किसमत अली, हाजी अब्दुल वहाब, रामप्रकाश मिश्र, शत्रुघन चौधरी, चन्द्रमोहन भट्ट, प्रमिला अग्रहरि तथा मनीराम व रामदास चौधरी, नंदलाल, रामउजागिर, दिलीप कुमार, विजय चौधरी, विरेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार