बस्ती ,27 जुलाई : लाइव भारत समाचार :- सू.वि., मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने आम, अमरूद, महुआ, अर्जुन आदि का अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया। उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक को पौध लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन आत्म प्रकाश बाजपेयी, अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय, प्रभागीय वनाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने भी पौधरोपण किया। इस दौरान अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन कार्यालय से संबधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार