बस्ती, 28 जुलाई : लाइव भारत समाचार :- शासन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर आज शिक्षा सप्ताह के सातवें दिन गौर विकास क्षेत्र के पीएम श्री मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लौंग, गुलाचीन, येलोवेरा, क्रिस्टल पाम, गुलदाउदी, श्यामा तुलसी, लिली, येलजोरा सहित विविध औषधीय पौधों का रोपण बच्चों, अध्यापकों एवम अभिभावकों के हाथों से किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने कहा प्रधानमंत्री की प्रेरणा से मां के नाम एक पेड़ अभियान पूरे प्रदेश में चलाया गया। आज जो पौधे लगाये जा रहे हैं वे 5 साल बाद छाया देने लायक हो जायेंगे। यह अभियान पर्यावरण की चुनौतियों के बीच पर्यावरण को अनुकूल बनाने में मदद करेगा। उन्होने कहा पौधरोपण से पहले उसकी सुरक्षा और पोषण का इंतजाम होना चाहिये। विद्यालयों में खास तौर से नौनिहालों को पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी देने से उनके व्यक्तित्व को समुचित विकास हो रहा है साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखने के प्रति उन्हे भी अपनी जिम्मेदारी का अहसास हो रहा है। मुख्य रूप से मीना देवी, शीला देवी, विमला देवी, कुमकुमलता श्रीवास्तव, दर्शना देवी, कुन्नू देवी, दशरथनाथ पांडे, अखिलेश त्रिपाठी, जगदीश कुमार, विजय कुमार, शंकरा चार्य, भानू प्रसाद,, रामबचन, रामजीत, फूलचंद यादव, अखिलेश कुमार, प्रेमसागर, भागीरथी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार