बस्ती, 01 अगस्त : लाइव भारत समाचार :- जनपद के समस्त विद्यालय के प्रबंधक/प्रधानाचार्य को अवगत कराना है कि परिवहन आयुक्त उ0प्र0 महोदय के पत्र संख्या 172वै0स0/प0आ0/2024 दिनॉक 04.07.2024 द्वारा स्कूलों में संचालित वाहनों के पूर्णतः जॉच के सम्बन्ध में दिनॉक 08.07.2024 से 22.07.2024 तक की अवधि में विद्यालय में संचालित समस्त वाहनों के फिटनेस अद्यतन/अपडेट कराने के निर्देश दिये गये थे तथा जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक दिनांक 16.07.2024 में जिलाधिकारी बस्ती के आदेश के अनुपालन में बस्ती जनपद के अधिकांश विद्यालय ने अपनी वाहनों का फिटनेस करा लिया है तथा अनफिट वाहनों के विद्यालयों को कार्यालय द्वारा दूरभाष/पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 19.07.2024 द्वारा सूचित भी किया जा चुका है परन्तु अभी तक 329 वाहनें ऐसी है जिनका फिटनेस नहीं कराया गया है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि जनपद में संचालित समस्त विद्यालयों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है कि अपने विद्यालय में संचालित ऐसी स्कूल वाहन जिनका फिटनेस अभी तक नहीं कराया गया है एक सप्ताह (08.08.2024) के भीतर अपनी वाहन का फिटनेस अवश्य करा लें, अन्यथा दी गई तिथि के पश्चात् बिना फिटनेस के वाहन संचालित पाये जाने पर नियमानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही की जाएगी साथ ही अवगत कराना है कि उक्त वाहनों की मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 53(प) के अन्तर्गत निलम्बन की कार्यवाही सम्पादित कर दी गई हैं, यदि उक्त अवधि (08.08.2024) के अन्दर वाहन का फिटनेस नही कराया जाता है तो मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 55(3) के अन्तर्गत पंजीयन निरस्तीकरण की कार्यवाही कर दी जाएगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित विद्यालय के प्रबंधक/प्रधानाचार्य का होगा। निलम्बन के पूर्व यह अन्तिम चेतावनी है।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार