बस्ती, 01 अगस्त : लाइव भारत समाचार :- चित्रांश क्लब बस्ती समाज में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है, जिले में कावरियों जज्बा देखने को मिल रहा है, जो अयोध्या सरयू जी से जल भरकर बस्ती बाबा भदेसर नाथ जल अर्पित करते हैं। कावरियों की सेवा में तत्पर चित्रांच क्लब पिछले वर्षों से ही मेडिकल कैंप लगाकर उनकी मलहम पट्टी कर सेवा करता है। इसी क्रम में चित्रांश क्लब जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव की नेतृत्व में भदेसर नाथ रोड पर फ्री मेडिकल कैंप कावरिया यात्रियों के लिए लगाया, जिसका उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने फीता काटकर आरंभ किया। संस्था के अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि यह संस्था हर किसी न किसी जगह अपने पदाधिकारियों के साथ समाज की सेवा कार्य में लगा रहता है इसी क्रम में सबके सहयोग से ये निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया है।
संस्था के संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने बताया कि चित्रांश क्लब का मुख्य उद्देश्य यही है कि समाज में अग्रणी भूमिका निभाई जाए जैसे वृक्षारोपण हुआ, असहायों की मदद करना, धार्मिक कार्यों में रुचि लेना, संस्था इसी क्रम में सभी के सहयोग के पिछले सालों से कावर यात्रा में कावरियों की सेवा करता है उनके मलहम पट्टी और दवा की व्यवस्था निःशुल्क की जाती है जो अनवरत जारी रहेगी, उहोंने कहा कावरियों की सेवा पुनीत कार्य है हर किसी को करना चाहिए, उन्होंने बताया कि इस कैंप में हजारों शिव भक्तो का उपचार किया गया, और जारी रहेगा।जिसमें शहर के प्रतिष्ठित लोग भी अपनी सहभागिता, कावरियों की मलहम पट्टी कर सेवा दे रहे हैं। डॉ वीरेंद्र त्रिपाठी, डॉ अजय श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव (मास्टर साहब), अजय श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, दिनेश पांडेय, राम सजन यादव, रेखा चित्रगुप्त,महिला अध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव, संज्ञा श्रीवास्तव , अर्चना श्रीवास्तव, यस एन गुप्ता, अमर सोनी, अंकुर श्रीवास्तव , के के प्रजापति,सूरज प्रजापति, जी रहमान,तथा क्लब के सभी
पदाधिकारी शामिल रहे ।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार