सन्त कबीर नगर,2 अगस्त: लाइव भारत समाचार :-महुली पुलिस ने एक ही गैंग के तीन अलग अलग गांव के रहने वाले गैंग लीडर समेत चार के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई किया है। उक्त चारो चार माह पूर्व सांखी निवासी शांति देवी हत्या कांड में नामजद अभियुक्त है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद क्षेत्र में आपराधिक प्रव्रत्ति के लोगो मे हड़कम्प मच गई।
इंस्पेक्टर राम कृष्ण मिश्र ने बताया कि क्षेत्र के डुमरिया निवासी पौहारी शरण राय पुत्र परमात्मा राय गैंग का सरगना है। उसके गिरोह में विकास राय, सूर्यदेव राय एवं पुरुषोत्तम तिवारी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है। जिससे समाज मे भय बना रहता है। उन्होंने बताया कि विगत 07 मार्च 2024 को सांखी निवासी शांति देवी पत्नी स्व0 रमेश बस्ती न्यायालय से मुकदमा देखकर वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान उक्त गैंग के लोग महिला की संपत्ति हड़पने की नीयत से हत्या करके मौत कारण दुर्घटना दिखाने के लिए मृतका शांति देवी का शव सहजनवा क्षेत्र के सुर गहना तटबन्ध पर फेंक दिया था। इस मामले में मृतका की बहन ने हत्या सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर राम कृष्ण मिश्र ने बताया कि पौहारी शरण राय पुत्र परमात्मा राय, विकास राय पुत्र सुभाष चन्द्र राय निवासीगण डुमरिया, सूर्यदेव राय पुत्र राम पति राय निवासी बैडड़वा, पुरुषोत्तम तिवारी पुत्र चक्र धारी तिवारी निवासी झक ही चक बेलदुहा के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट ,एजाज अहमद : लाइव भारत समाचार