लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती ,14 अगस्त : लाइव भारत समाचार : - सू.वि., जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इसके उपरांत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाया गया। इस अवसर पर वहॉ उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी द्वारा त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के संबंध में जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश का विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था। भारत के लाखों लोगों ने बलिदान देकर आजादी प्राप्त की थी, ऐसे समय पर देश का दो टुकड़ों में बँट जाने का दर्द लाखों परिवारों में एक गहरे जख्म की तरह घर कर गया है। इसी समय बंगाल का भी विभाजन हुआ। इसमें बंगाल के पूर्वी हिस्से को भारत से अलग कर पूर्वी पाकिस्तान बना दिया गया था, जो कि सन् 1971 में बांग्लादेश के रूप में एक स्वतंत्र राष्ट्र बना। भारत के इस भौगोलिक बंटवारे ने देश के लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक तथा मानसिक रूप से झकझोर दिया था। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस हमें न सिर्फ भेद भाव, वैमनस्य एवं दुर्भावना को खत्म करने की याद दिलायेगा बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की प्रेरणा मिलेगी। उन्होने बताया कि आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है, ये दिन भारत और पाकिस्तान के बंटवारे की याद में मनाया जाता है। यही वह दिन था, जब देश का विभाजन हुआ और 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान तथा 15 अगस्त, 1947 को भारत को एक पृथक राष्ट्र घोषित कर दिया गया। विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर संभ्रांत नागरिको द्वारा अपना-अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस., डीसी मनरेगा संजय शर्मा, डीडीओ अजय सिंह, पीडी राजेश झा, उप श्रमायुक्त, डीपीआरओ रतन कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, सरदार जगवीर, विकास भवन के अधिकारी/कर्मचारी तथा संभ्रांत नागरिकगण उपस्थित रहे। रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

विकास भवन सभागार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस आयोजन,जिलाधिकारी ने कहा देश का विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं

बस्ती ,14 अगस्त : लाइव भारत समाचार : – सू.वि., जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इसके उपरांत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाया गया। इस अवसर पर वहॉ उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी द्वारा त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के संबंध में जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश का विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था। भारत के लाखों लोगों ने बलिदान देकर आजादी प्राप्त की थी, ऐसे समय पर देश का दो टुकड़ों में बँट जाने का दर्द लाखों परिवारों में एक गहरे जख्म की तरह घर कर गया है। इसी समय बंगाल का भी विभाजन हुआ। इसमें बंगाल के पूर्वी हिस्से को भारत से अलग कर पूर्वी पाकिस्तान बना दिया गया था, जो कि सन् 1971 में बांग्लादेश के रूप में एक स्वतंत्र राष्ट्र बना। भारत के इस भौगोलिक बंटवारे ने देश के लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक तथा मानसिक रूप से झकझोर दिया था। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस हमें न सिर्फ भेद भाव, वैमनस्य एवं दुर्भावना को खत्म करने की याद दिलायेगा बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की प्रेरणा मिलेगी।
उन्होने बताया कि आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है, ये दिन भारत और पाकिस्तान के बंटवारे की याद में मनाया जाता है। यही वह दिन था, जब देश का विभाजन हुआ और 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान तथा 15 अगस्त, 1947 को भारत को एक पृथक राष्ट्र घोषित कर दिया गया। विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर संभ्रांत नागरिको द्वारा अपना-अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस., डीसी मनरेगा संजय शर्मा, डीडीओ अजय सिंह, पीडी राजेश झा, उप श्रमायुक्त, डीपीआरओ रतन कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, सरदार जगवीर, विकास भवन के अधिकारी/कर्मचारी तथा संभ्रांत नागरिकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *