बस्ती, 14 अगस्त : लाइव भारत समाचार :- उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद बस्ती में हर घर तिरंगा कार्यक्रम दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें जनपद के विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, वाहन विक्रेताओं, समाजसेवी संस्थाओं, समस्त वाहन स्वामी एवं चालकों द्वारा पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग किया जा रहा है, जिस क्रम में आज दिनांक 14 अगस्त को परिवहन विभाग द्वारा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम के दृष्टिगत एक तिरंगा ध्वज सहित आटो/टैम्पो सहित आम जनमानस के साथ रैली निकालकर आम जनमानस को देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत किया गया। रैली में 100 से अधिक ध्वज लगे वाहनों के साथ-साथ परिवहन विभाग बस्ती के अधिकारियों/कर्मचारियों, टैम्पो/टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। रैली तिरंगा चौराहा से प्रारम्भ होकर कम्पनीबाग चौराहे से होते हुए पुनः तिरंगा चौराहे पर जाकर समाप्त हुआ।
उपरोक्त कार्यक्रम में फरीदउद्दीन, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), रविकान्त शुक्ल सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), श्री पंकज सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), श्री संजय कुमार दास, सम्भागीय निरीक्षक (प्रावि0) एवं परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारीगण के साथ-साथ टैम्पो/टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों सहित अन्य
गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार