लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="848" height="480" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-21-at-112.mp4"][/video] बस्ती , 21 अगस्त : लाइव भारत समाचार :- अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने आज (21 अगस्त)’भारत बंद’ का आह्वान किया है। सपा,बसपा समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर रही हैं। ऐसे में सवाल ये हैं कि भारत बंद क्यों बुलाया गया है? सुप्रीम कोर्ट का वो कौन-सा फैसला है, जिसका दलित संगठन विरोध कर हैं? दलित संगठनों की क्या मांगे हैं? संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में लेटरल एंट्री क्यों ,सवालों के घेरे में है? सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा था, ”सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं हैं। कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं। उदाहरण के लिए – सीवर की सफाई और बुनकर का काम करने वाले। ये दोनों जातियां एससी में आती हैं, लेकिन इस जाति के लोग बाकियों से अधिक पिछड़े रहते हैं। इन लोगों के उत्थान के लिए राज्‍य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण का वर्गीकरण (सब-क्लासिफिकेशन) कर अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है। ऐसा करना संविधान के आर्टिकल-341 के खिलाफ नहीं है।” सुप्रीम कोर्ट ने कोटे में कोटा निर्धारित करने के फैसले के साथ ही राज्यों को जरूरी हिदायत भी दी। कहा कि राज्य सरकारें मनमर्जी से यह फैसला नहीं कर सकतीं। इसमें भी दो शर्त लागू होंगी। एससी के भीतर किसी एक जाति को 100% कोटा नहीं दे सकतीं। एससी में शामिल किसी जाति का कोटा तय करने से पहले उसकी हिस्सेदारी का पुख्ता डेटा होना चाहिए। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज बस्ती में सपा और बसपा के साथ अन्य पार्टियां भी सड़कों पर पैदल मार्च करते जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर मां 0राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। सपा विधायक महेंद्र यादव ने कहा कि आज भारत बंद के आह्वाहन पर शास्त्री चौक से मालवीय रोड, दखिनदरवाजा, पुरानी बस्ती , रोडवेज, गांधी नगर होते सभी के दुकान प्रतिष्ठान बंद कराए गए सभी ने सहयोग भी किया, पूर्ण रूप से बंदी सफल रहा। बताते चलें कि देशभर के दलित संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया है। इनको बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद , सपा सहित और पार्टियों का भी समर्थन रहा है। बसपा जिला अध्यक्ष जय हिंद गौतम ने बताया कि बहन जी ने दिशानिर्देश दिया कि बीएसपी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं से अपील है कि बीएसपी के नीला झंडा और हाथी निशान के तहत 21 अगस्त 2024 को होने वाले भारत बंद में शामिल हों और जनता को खासकर दलित, शोषित, वंचित, अल्पसंख्यक और न्याय पसंद लोगों तक उप वर्गीकरण के बारे में जागरूक करें।”बसपा ने कटेसर पार्क बाबा भीम राव अंबेडकर को माल्यार्पण कर रैली के माध्यम से गांधीनगर होते जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर मा0राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर विभिन्न संगठनों ने भारत बंद, पर सपा बसपा सहित अन्य पार्टियां बंद का किया समर्थन

बस्ती , 21 अगस्त : लाइव भारत समाचार :- अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने आज (21 अगस्त)’भारत बंद’ का आह्वान किया है। सपा,बसपा समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर रही हैं। ऐसे में सवाल ये हैं कि भारत बंद क्यों बुलाया गया है? सुप्रीम कोर्ट का वो कौन-सा फैसला है, जिसका दलित संगठन विरोध कर हैं? दलित संगठनों की क्या मांगे हैं? संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में लेटरल एंट्री क्यों ,सवालों के घेरे में है?

सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा था, ”सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं हैं। कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं। उदाहरण के लिए – सीवर की सफाई और बुनकर का काम करने वाले। ये दोनों जातियां एससी में आती हैं, लेकिन इस जाति के लोग बाकियों से अधिक पिछड़े रहते हैं। इन लोगों के उत्थान के लिए राज्‍य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण का वर्गीकरण (सब-क्लासिफिकेशन) कर अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है। ऐसा करना संविधान के आर्टिकल-341 के खिलाफ नहीं है।”

सुप्रीम कोर्ट ने कोटे में कोटा निर्धारित करने के फैसले के साथ ही राज्यों को जरूरी हिदायत भी दी। कहा कि राज्य सरकारें मनमर्जी से यह फैसला नहीं कर सकतीं। इसमें भी दो शर्त लागू होंगी।

एससी के भीतर किसी एक जाति को 100% कोटा नहीं दे सकतीं।
एससी में शामिल किसी जाति का कोटा तय करने से पहले उसकी हिस्सेदारी का पुख्ता डेटा होना चाहिए।

इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज बस्ती में सपा और बसपा के साथ अन्य पार्टियां भी सड़कों पर पैदल मार्च करते जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर मां 0राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
सपा विधायक महेंद्र यादव ने कहा कि आज भारत बंद के आह्वाहन पर शास्त्री चौक से मालवीय रोड, दखिनदरवाजा, पुरानी बस्ती , रोडवेज, गांधी नगर होते सभी के दुकान प्रतिष्ठान बंद कराए गए सभी ने सहयोग भी किया, पूर्ण रूप से बंदी सफल रहा।

बताते चलें कि देशभर के दलित संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया है। इनको बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद , सपा सहित और पार्टियों का भी समर्थन रहा है।
बसपा जिला अध्यक्ष जय हिंद गौतम ने बताया कि बहन जी ने दिशानिर्देश दिया कि बीएसपी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं से अपील है कि बीएसपी के नीला झंडा और हाथी निशान के तहत 21 अगस्त 2024 को होने वाले भारत बंद में शामिल हों और जनता को खासकर दलित, शोषित, वंचित, अल्पसंख्यक और न्याय पसंद लोगों तक उप वर्गीकरण के बारे में जागरूक करें।”बसपा ने कटेसर पार्क बाबा भीम राव अंबेडकर को माल्यार्पण कर रैली के माध्यम से गांधीनगर होते जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर मा0राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *