बस्ती ,22 अगस्त : लाइव भारत समाचार :- बस्ती पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिले के पैकोलिया थाना पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने गत दिनों बुजुर्ग दंपती से हुई लूट के मामले में अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि अन्तर्जनपदीय लूटेरों के पास से लूट का सामान, एक पिस्टल 32 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों को ग्राम सौरूपुर के दुर्गा मंदिर के पास से सुबह करीब सवा 3 बजे गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।
सरेराह बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती को लूटा था ।
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि आरोपियों की पहचान गौतम सिंह (25) पुत्र राजेश्वरी सिंह निवासी तांबेपुर थाना छपिया जिला गोंडा, अभिषेक श्रीवास्तव (28) पुत्र दिलीप श्रीवास्तव निवासी पोखरनी थाना नगर जनपद बस्ती व हर्ष श्रीवास्तव (19) पुत्र रमेश श्रीवास्तव उम्र 19 वर्ष निवासी बेलवरिया अजगैवा जंगल थाना गौर जनपद बस्ती के रूप में हुई है। इन तीनों ने पूछताछ में बताया कि, 16 अगस्त 2024 को पैकोलिया थाना क्षेत्र के कठौतिया सांवडीह रोड पर तीनों बदमाशों ने सुनसान जगह देखकर मोटरसाइकिल सवार एक बुजुर्ग दंपति को रास्ते में घेर कर रोक लिया। पिस्टल दिखाकर व डरा धमका कर महिला के पर्स में रखे रुपये व दोनों, कानों में पहने हुए झाला को जबरजस्ती नोच लिये थे और वहां से फरार हो गए। बुजुर्ग महिला पुरुष के साथ दो छोटे छोटे बच्चे भी थे। इसी तरह की घटना के लिए वह सभी असलहा भी साथ रखते थे, ताकि विरोध होने की स्थिति में डराया धमकाया जा सके।
गौतम पर 6 अभिषेक पर दर्ज हैं 3 मुकदमे
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी गौतम सिंह गोंडा जिले का शातिर अपराधी है। उस पर गोंडा जिले के छपिया थाना में अलग अलग छह मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, अभिषेक श्रीवास्तव पर गोंडा जिले के खोड़ारे में गैंगस्टर एक्ट समेत कुल तीन अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी तीनों वारदात को अंजाम देने की फिराक में आए थे। पूछताछ में बताया कि घटना की फिराक मे थे। लेकिन कोई व्यक्ति ऐसा नहीं मिला, जिसे लूट सकें। इस बीच पुलिस ने दबोच लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर गौतम सिंह व अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि हम दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं। बरामद पिस्टल व कारतूस के बारे में बताया कि यह पिस्टल व कारतूस हमारे चाचा के लड़के भोलू सिंह पुत्र अनिल सिंह ने दिया था, जो मर गए हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
थानाध्यक्ष पैकोलिया संजू यादव ,
एसओजी प्रभारी जनार्दन प्रसाद ,
प्रभारी सर्विलांस उप निरीक्षक शशिकांत ,
उप निरीक्षक एजाज अहमद व उप निरीक्षक विजय यादव थाना पैकोलिया ,
हेड कांस्टेबल इरशाद खां, रमेश यादव, धर्मेन्द्र कुमार, अभय उपाध्याय, कांस्टेबल शिवम यादव, एसओजी
हेड कांस्टेबल देवेश यादव, कांस्टेबल संतोष यादव सर्विलांस सेल बस्ती
हेड कांस्टेबल चन्द्रकेश यादव, विपिन भट्ट, कांस्टेबल आशुतोष यादव, नवीन बरनवाल, महिला कांस्टेबल ममता वर्मा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार