बस्ती, 05 अक्टूबर : लाइव भारत समाचार :- अक्टूबर माह में कई त्योहार आते हैं। ऐसे में प्रशासनिक सतर्कता बढ़ जाती है। दुर्गा पूजा, ग्यारहवीं शरीफ त्योहार को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। शनिवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी व सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी मय टीम पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में निरीक्षण पर निकले।
पाण्डेय स्कूल के सामने दिलीप पटाखा की दुकान का निरीक्षण कर दुकान मालिक को सुरक्षा सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर पहुँचकर, प्लेटफार्मो, रेलवे ट्रेको ,सर्कुलेटिंग एरिया का भ्रमण किया। साथ ही त्यौहारों को लेकर आरपीएफ व जीआरपी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इसके बाद पुरानी बस्ती थाने में दोनो समुदायों से त्योहारों को लेकर बात की। इस दौरान कुछ लोगो की समस्याओं को सुना और समाधान भी किया।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार