बस्ती ,11 अक्टूबर : लाइव भारत समाचार :- पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन में दशहरा के पूर्व संध्या पर दशहरा मूर्ति विसर्जन, दीपावली, छठ एवं शहर में चलने वाले दुर्गा पूजा उत्सव में बढ़ती भीड़ और विभिन्न स्थानों पर स्थापित की गई दुगां पंडालों के कारण शहर में भीड़ भाड़ को देखते हुए सी.ओ, सिटी सतेंद्र भूषण तिवारी एवं थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, यातायात निरीक्षक सहित पुलिस के जवान फौबवारा तिराहे से बड़े बन तक पैदल गस्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास दिलाया।
शहर में दुर्गा पूजा पंडाल मेले पर भीड़ होने से दशहरे के अगले दिन से लेकर पूर्णिमा तक रूट डायवर्जन की भी व्यवस्था लागू की गई।
सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी के अनुसार शहर में डायवर्जन भीड़ के अनुसार तत्कालीन व्यवस्था किया जा सकेगा। वैसे 13 से 17 अक्टूबर तक कंपनी बाग से लेकर रोडवेज तक घोषित रूट डायवर्जन होगा। इन दिनों सिर्फ पैदल जाने की अनुमति होगी।
इस व्यवस्था के तहत शहर में किसी भी व्यावसायिक वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। कंपनी बाग से लेकर रोडवेज की तरफ सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी। शहर में पूर्णिमा को दुर्गा पूजा विर्सजन होता है।
यहां दशहरे के बाद शाम से लेकर देर रात तक दुर्गा पंडालों में लोगों की भीड़ रहती है। शहर भर में पंडाल लगाए गए हैं। इस स्थिति को देखते हुए यातायात पुलिस 13 अक्टूबर से शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।
रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार