बस्ती ,14 अक्टूॅबर : लाइव भारत समाचार :- सू.वि., जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रमों व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टेªट सभागार में किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग के पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा में अवश्य निस्तारित करें। उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारी शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापरक निस्तारण पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि ना बरती जाय। उन्होने कहा कि संबंधित विभागाध्यक्ष अपने विभाग के कार्यो की स्वयं समीक्षा करें एवं प्रगति में सुधार लायें।
जिलाधिकारी ने शासन की विकास प्राथमिकताओं, राजस्व, भूमि विवाद, निर्माण कार्य, बिक्री कर, आबकारी, स्वास्थ्य, विद्युत, उद्योग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के लम्बित प्रकरणों पर गहनता से समीक्षा किया।
बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, ज्वाइंट मजिस्टेªट शाहिद अहमद, एसडीएम विनोंद पाण्डेय, शत्रुध्न पाठक, आशुतोष तिवारी, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, आबकारी अधिकारी, एआरटीओ पंकज कुमार, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, डीपीआरओ रतन कुमार, पीओ डूडा सुनीता सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, डा. राजमंगल चौधरी, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार