बस्ती , 16 अक्टूबर : लाइव भारत समाचार :- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बस्ती सदर में स्कूल महानिदेशक लखनऊ के निर्देश पर चल रहे तीन दिवसीय गाइड शिविर में प्रतिभागियों ने सीखा गाँठ, बन्धन, टेंट बनाना और बिना बर्तन का भोजन बनाने की विधि, रंगोली बनाना, गैजेट्स आदि की जानकारी दी गई, ट्रेनर के रूप में जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय और जिला स्काउट मास्टर लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह, विद्यालय की गाइड कैप्टन अरुणा पाठक ने योगदान दिया, नागरिक सुरक्षा कोर बस्ती से जुड़े कुलदीप सिंह ने नागरिक सुरक्षा कोर के बारे में सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी, इससे पूर्व वार्डेन रंजना सिंह के द्वारा ध्वजारोहण करते हुए शिविर के द्वितीय दिवस की शुरुआत की गई, इस अवसर पर सविता यादव, प्रज्ञा गुप्ता, अनिता मिश्रा, सोगरा बेगम, संगीता, निधि श्रीवास्तवा आदि की सहभागिता रही।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार