बस्ती , 13 दिसंबर : लाइव भारत समाचार :- भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के तत्वावधान में परिषद का सातवां राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 15 दिसंबर दिन रविवार को मुख्यालय हिंदी संस्थान हजरतगंज लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। आयोजन की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष बस्ती से पंकज भईया ने कहा कि इस अवसर पर स्थानीय व राष्ट्रीय सम्मानित पत्रकार वरिष्ठ समाजसेवी बंधुओं की उपस्थिति रहेगी।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरूण सक्सेना पर्यावरण व वन मंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा विशिष्ट अतिथि शिशिर सूचना निदेशक मनोज कुमार मिश्रा समूह संपादक यूनाइटेड भारत/एक संदेश, ओ पी श्रीवास्तव विधायक लखनऊ व श्याम सुंदर वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत अंबेडकर नगर होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज भईया आयोजक नृपेन्द्र सिंह श्रीवास्तव व कार्यक्रम संयोजक विमलेश कुमार त्रिपाठी रूद्र प्रताप सिंह होंगे।
इस अवसर पर अधिक से अधिक पत्रकार बंधु और सदस्यों से उपस्थित रहने का मणि शंकर सिन्हा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने आह्वान किया।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार