मांट। यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड़ पर माइलस्टोन 102 के समीप एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा गया जिससे गैस का रिसाव होने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आला अधिकारी पहुंच गये।
मांट थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर माइलस्टोन 102 के समीप एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर चालक हेमराज द्वारा बताया गया कि जयपुर से अलीगढ़ टैंकर से एलपीजी गेस लेकर जा रहे थे तभी रोड सकरा सड़क किनारे बारिश के पानी से गड्ढा होने के चलते अनियंत्रित होकर टैंकर गड्ढे में जाकर पलट गया और गैस का रिसाव होने लगा। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इसकी सूचना मिलते ही मांट पुलिस व एसडीएम मांट रामदत्त राम एवं क्षेत्राधिकारी नेत्रपाल सिंह पहुंच गई सुरक्षा की दृष्टि दोनों साइड एक-एक किलोमीटर दूरी पर रोड का आवागमन बंद कर दिया गया और इस टैंकर से गैस लीकेज हो रही थी इसे लेकर रिफाइनरी व अग्निशमन अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे फायर सर्विस अधिकारी मय अग्निशमन यन्त्रो के साथ सुरक्षाकर्मियों ने गैस टैंकर को बाहर निकालने मे लगे हुये है और गैस की लीकेज को बंद करने के प्रयास में लगे हुये हैं।