Hindi News –
केरल | Complete Lockdown in Kerala: देश में जहां सभी राज्यों में कोरोना से स्थिति नियंत्रण में आ रही है, लाॅकडाउन की पाबंदियों में लगातार छूट मिल रही है। वहीं केरल में कोरोना का कहर लगातार जारी है। केरल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने सरकार की नींद उड़ा दी है। जिसके चलते संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने 31 जुलाई और एक अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।
केरल में कोरोना के नए मामलें लगातार बढ़ोतरी पर हैं। राज्य में बीते 3 दिनों से नए संक्रमितों की संख्या 22 हजार पार बनी हुई है। केरल में गुरूवार को पिछले 24 घंटे में 22064 नए मामले आए हैं और 128 मरीजों की मौत दर्ज की गई है, जिसके बाद कुल मृतक संख्या 16,585 पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें:-
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, केरल में बीते बुधवार को कोरोना के 22,056 नए संक्रमण के मामले सामने आए थे, जबकी 131 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा मंगलवार को 22,129 और सोमवार को 11,586 नए मामले दर्ज किए गए थे।
ये भी पढ़ें:-
Complete Lockdown in Kerala: केरल में लगातार बढ़ते नए संक्रमितों को लेकर राज्य सरकार के साथ केन्द्र सरकार भी चिंतित है। जहां केरल की राज्य सरकार ने 2 दिन का संपूर्ण लाॅकडाउन लगाने का निर्णय लिया है, वहीं केंद्र सरकार ने केरल में स्वास्थ्य टीम भेजने का निर्णय लिया है।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि, केंद्र सरकार एनसीडीसी निदेशक की अगुवाई में छह सदस्यीय टीम केरल भेज रही है जो कोविड प्रबंधन में राज्य के जारी प्रयासों में मदद करेगी।
-Hindi News Content By Googled