सपा सरकार में सैफई से आती थी नियुक्ति की लिस्ट, विशेष जाती की सूची आती थी, हमने साढ़े 4 लाख नौकरी दी — स्वतंत्र देव सिंह
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब राजनीतिक दलों के नेताओ का जिलों में विज़िट होना शुरू हो गया है. इसी क्रम में आज भाजपा के उत्तर प्रदेश के अध्य्क्ष स्वतंत्र देव सिंह का आज हरदोई आना हुआ. यहां उन्होंने हरदोई विधानसभा और शाहबाद विधानसभा के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और 22 में दोबारा योगी सरकार बनाने की हुंकार भरी.
स्वतंत्र देव सिंह ने प्रेस से मुख़ातिब होते हुए कहा कि समाजवादी सरकार में सरकारी नौकरी पाने के लिए सूची सैफई से आती थी और एक जाति के लिए वो सूची आती थी. योगी सरकार में 4 साल में साढ़े 4 लाख युवाओं को नौकरी दी गयी. हमने किसी जाति या धर्म का भेदभाव किये बिना नौकरी बांटी है ऐसे में पब्लिक अपना नेता हमे मानती है न कि अखिलेश यादव को, उन्होंने दावा किया कि 2022 में योगी आदित्यनाथ की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
23 अगस्त से बूथ विजय अभियान की शुरुवात
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 23 अगस्त से विजय बूथ अभियान शुरू होगा. नोएडा से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इसकी शुरुआत करेंगे. 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर पन्ना प्रमुखों का उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों में सम्मेलन के साथ इस अभियान का समापन होगा. इस अभियन मे सदस्यता अभियान चलेगा जिसमे नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा, पुराने जो मेम्बर है उनका सम्पर्क अभियान चलेगा, लाभार्थियों से सम्पर्क अभियान चलेगा हर घर लोग सम्पर्क करने जाएंगे ये पूरी रुपरेखा तैयार की गई है.
आशीष सिंह की रिपोर्ट