लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है नालों पर अवैध अतिक्रमण पर चला नगर पालिका का बुलडोजर। शहर के मोतीनगर मोहल्ले एवं मेंहदावल रोड शहर के मुख्य मार्ग पर हुए जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए लोगो द्वारा किये गए नालो पर अवैध अतिक्रमण को नगर पालिका द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर हटाया गया, लोगो ने अपने व्यसायिक प्रतिष्ठानों और घरों के आगे नालो पर बढ़ाकर कब्जा कर लिया था जिससे नालो की सफाई में समस्या आती थी और जलनिकासी बाधित होती थी जिसको आज दुरुस्त करने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगो और नगर पालिका के कर्मचारियों के बीच थोड़ी बहुत नोंक झोंक भी हुई। इस बाबत नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता जनता की समस्याओं को दूर करना है, अत्यधिक बरसात की वजह से शहर में जगह - जगह जलजमाव हो गया, यह एक प्राकृतिक आपदा है और इस आपदा से निपटने के लिए नगर पालिका पूरी तरह से तैयार है, हर परिस्थिति में नगर के सफाईकर्मी और कर्मचारी जनसमस्याओं को दूर करने में लगे है काफी हद तक इस पर काबू पा लिया गया है। जलजमाव के कारण इससे उतपन्न रोगो से बचने के लिए सभी स्थानों पर दवा और कीटनाशकों का छिड़काव करने हेतू कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया है। अतिक्रमण हटाने के साथ ही जल्द ही नालो का चौड़ीकरण कर लोगो की समस्याओं का निदान किया जाएगा। पूर्व में नेशनल हाइवे के निर्माण के दौरान जलनिकासी के लिए बनाये गए पुलिया को बंद कर दिया गया जिससे मोतीनगर, और गोला बाजार उत्तरी मोहल्ले का पानी निकल नही पाया रहा है, तात्कालीन जनप्रतिनिधियों द्वारा इस समस्या पर ध्यान नही दिया गया जिससे यह समस्या उतपन्न हुई है, नेशनल हाइवे के अधिकारियों को नगर पालिका द्वारा पत्र के माध्यम से इस विषय पर अवगत कराया गया है, जल्द ही इसका निराकरण करने का आश्वासन मिला हैं। कुछ लोग जिनको जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नही है वो सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटी सेकने में लगे है, जब तक वो सत्ता में थे उन्होंने नगर पालिका को लूट खसोट का अड्डा बना दिया था और आज जनता की समस्याओं पर मरहम लगाने का दिखावा करने आये है। इस दौरान नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी सुरेश मौर्या, नगर पालिका के कर निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ लिपिक गोरखनाथ यादव, सफाई इंचार्ज पंकज कुमार, उमेश चौधरी, चेयरमैन प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, अश्वनी चौरसिया उपस्थित रहे।
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

नालों पर अवैध अतिक्रमण पर चला नगर पालिका का बुलडोजर।

नालों पर अवैध अतिक्रमण पर चला नगर पालिका का बुलडोजर।

शहर के मोतीनगर मोहल्ले एवं मेंहदावल रोड शहर के मुख्य मार्ग पर हुए जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए लोगो द्वारा किये गए नालो पर अवैध अतिक्रमण को नगर पालिका द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर हटाया गया, लोगो ने अपने व्यसायिक प्रतिष्ठानों और घरों के आगे नालो पर बढ़ाकर कब्जा कर लिया था जिससे नालो की सफाई में समस्या आती थी और जलनिकासी बाधित होती थी जिसको आज दुरुस्त करने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।

अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगो और नगर पालिका के कर्मचारियों के बीच थोड़ी बहुत नोंक झोंक भी हुई।

इस बाबत नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता जनता की समस्याओं को दूर करना है, अत्यधिक बरसात की वजह से शहर में जगह – जगह जलजमाव हो गया, यह एक प्राकृतिक आपदा है और इस आपदा से निपटने के लिए नगर पालिका पूरी तरह से तैयार है, हर परिस्थिति में नगर के सफाईकर्मी और कर्मचारी जनसमस्याओं को दूर करने में लगे है काफी हद तक इस पर काबू पा लिया गया है। जलजमाव के कारण इससे उतपन्न रोगो से बचने के लिए सभी स्थानों पर दवा और कीटनाशकों का छिड़काव करने हेतू कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया है।

अतिक्रमण हटाने के साथ ही जल्द ही नालो का चौड़ीकरण कर लोगो की समस्याओं का निदान किया जाएगा। पूर्व में नेशनल हाइवे के निर्माण के दौरान जलनिकासी के लिए बनाये गए पुलिया को बंद कर दिया गया जिससे मोतीनगर, और गोला बाजार उत्तरी मोहल्ले का पानी निकल नही पाया रहा है, तात्कालीन जनप्रतिनिधियों द्वारा इस समस्या पर ध्यान नही दिया गया जिससे यह समस्या उतपन्न हुई है, नेशनल हाइवे के अधिकारियों को नगर पालिका द्वारा पत्र के माध्यम से इस विषय पर अवगत कराया गया है, जल्द ही इसका निराकरण करने का आश्वासन मिला हैं।

कुछ लोग जिनको जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नही है वो सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटी सेकने में लगे है, जब तक वो सत्ता में थे उन्होंने नगर पालिका को लूट खसोट का अड्डा बना दिया था और आज जनता की समस्याओं पर मरहम लगाने का दिखावा करने आये है।

इस दौरान नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी सुरेश मौर्या, नगर पालिका के कर निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ लिपिक गोरखनाथ यादव, सफाई इंचार्ज पंकज कुमार, उमेश चौधरी, चेयरमैन प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, अश्वनी चौरसिया उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *