राशनकार्ड से नाम कटने पर महिलाओं ने लगाई DM से गुहार।
चुनावी रंजिश के चलते राशन कार्ड से नाम काटे जाने की शिकायत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से करते हुए आधा दर्जन से ज्यादे महिलाओं ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए नाम दर्ज कराने की मांग की है। पूरा मामला संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के सूक्खीपुर गाँव का है जहां की महिलाएं आज कलेक्ट्रेट पहुंच डीएम दिव्या मित्तल से गुहार लगाते हुए राशन कार्ड जारी करने की मांग की है। आपको बता दें कि पीड़ित गरीब महिलाएं वर्षों से अंत्योदय कार्ड धारक थी जिनको हर माह सरकारी खाद्यान्न की दुकान से राशन मिलता चला आ रहा था जो अब नही मिल रहा क्योंकि उनके नाम राशन कार्ड से कट गए हैं।महिलाओं ने गांव के ग्राम प्रधान पर नाम चुनावी रंजिस के चलते नाम कटवाने का आरोप लगाते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित महिलाओं ने ग्राम प्रधान और सैक्रेटरी के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग की है। पीड़ित महिलाओं के मुताबिक वो वर्ष 2005 से लेकर 2021 तक सरकारी गल्ले की दुकान से खाद्यान्न पाती रही लेकिन अब नही मिल रहा क्योंकि उनका नाम राशन कार्ड से कट गया है।पीड़ित महिलाओं के मुताबिक उन लोगों ने इसकी शिकायत एडीओ पंचायत से लेकर डीएम से की थी, आज फिर अपनी मांगों को लेकर सब डीएम से मिली हैं। पूरे मामले पर डीएम दिव्या मित्तल ने एसडीएम धनघटा को जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए है।