जननेता स्व0 भालचंद के गांव भगता में उमड़ा जनसैलाब, दिग्गजों ने दी श्रधांजलि.
संतकबीरनगर जिले के शिल्पी पूर्व सांसद जननेता स्वर्गीय भालचंद यादव की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक गांव भगता में जन सैलाब देखने को मिला। राजनीति जगत से लगायत शिक्षा और समाजसेवा क्षेत्र के दिग्गजों का पूरे दिन भगता गाँव मव जमावड़ा लगा रहा। स्थानीय नेताओं के साथ पूरे पूर्वांचल और गाजियाबाद से पूर्व सांसद डीपी यादव के प्रतिनिधि के साथ शिक्षा जगत और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के नाम पर चर्चित हस्तियों ने स्वर्गीय सांसद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रधांजलि दी। आपको बता दें पूर्वांचल की राजनीति में कई दशकों तक दबदबा कायम रखने वाले शेर-ए-पूर्वांचल संतकबीरनगर जिले के पूर्व सांसद स्व0 भालचंद यादव को लोग आज भी नही भूल पाएं है। हर किसी के दिल मे जगह बना लेना आसान नही होता है, अपने सख़्त तेवरों से अधिकारियों की पैंट गीली कर देने वाले पूर्व सांसद भालचंद यादव जनता के प्रति काफी विनम्र थे।उनकी यही विनम्रता और मधुर व्यवहार आज भी जनता के दिलो दिमाग मे जिंदा है। आज के 02 वर्ष पहले इस बाहुबली व लोकप्रिय नेता का निधन हुआ था जिनकी दूसरी पुण्यतिथि आज यानी 4 अक्टूबर को *उनके पैतृक गांव भगता में मनाई गयी। विकास पुरुष, शेर-पूर्वांचल की उपाधि से नवाज़े गए पूर्व सांसद स्व0 भालचंद यादव अब हम सबके बीच नही पर उनकी स्मृतियां आज बरबस ही दूसरी पुण्यतिथि से जुड़े बैनर पोस्टरों को देखकर ताजा हो गयी।सुपरफास्ट ट्रेनों के ठहराव से लेकर तमाम सड़कों, पुलों, और ओवरब्रिज आदि की सौगात जनता को देने वाले पूर्व सांसद स्व0 भालचंद यादव की छवि एक बेदाग नेता की रही।जिले के दो बार सांसद रहे स्व0 यादव की दूसरी पुण्यतिथि के दिन भगता गाँव मे एक बार फिर जनसैलाब देखने को मिला, जहां स्थानीय जनता के साथ विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े दिग्गज उन्हें भावपूर्ण श्रधांजलि देकर उन्हें नमन किये। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, वरिष्ठ सपा नेता नेता जयराम पांडेय, जिला उपाध्यक्ष केडी यादव, भाजपा के देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी,कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष परवेज खान,गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और भाजपा नेता सत्यपाल पाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नाथनगर दिगपाल पाल, वरिष्ठ नेता मुनीरूल हसन,पूर्व प्रमुख हैंसर राम आशीष यादव, पौली ब्लॉक प्रमुख राम मिलन यादव,समेत तमाम नेताओं ने स्वर्गीय सांसद भालचंद यादव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें समकालीन नेताओं में सर्वश्रेष्ठ नेता बताते हए उनके द्वारा किये गए जनहित के कार्यों को याद किया गया।