झाँसी शस्त्र पूजन कर राष्ट्र रक्षा का लिया संकल्प / रिपोर्ट – विवेक राजपूत झाँसी
हिन्दू जागरण मंच एवं राष्ट्र भक्त संगठन के तत्वाधान में आज सस्त्र पूजन कार्यक्रम मेहंदी बाग स्थित रामजानकी मन्दिर में आयोजित किया गया। संगठन कई वर्षों से राष्ट्र रक्षा संकल्प दिवस के रूप में यह कार्यक्रम विजयादशमी के एक दिन पूर्व आयोजित करता आ रहा है। संगठन का उद्देश्य है कि सनातन संस्कृति एवं देश की रक्षा के लिए वर्तमान समय में जितनी आवश्यकता शास्त्रों की है उतनी शस्त्रों की भी है आज के दिन संगठन के सभी सदस्य राष्ट्र एवं धर्म रक्षा का संकल्प लेते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक सुर में मातृभूमि को सर्वोपरि मानते हुए देश रक्षा, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाये। कार्यक्रम के दौरान अंचल अड़जरिया ने कहा वर्तमान में देश के अंदर जो राष्ट्र विरोधी शक्तियां सक्रिय हो रही हैं उन्हें देखते हुए हम सभी का संकल्प है कि देश रक्षा के लिए हम अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देंगे यदि आवश्यकता पड़ी तो हम प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगे लेकिन राष्ट्र रक्षा का जो संकल्प लिया है उसका पूर्ण रूप से निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान महानगर अध्यक्ष श्रीराम नरवरिया, महामंत्री जयदीप खरे, महानगर उपाध्यक्ष राजीव गर्ग, रवि खटीक, विपिन खटीक, करण खटीक, आदित्य तिवारी, सोनू बाल्मीकि, शैलेंद्र सिंह मोनू, रमेश, गौरव आनंद, हैप्पी साहू, के०पी० ठाकुर, शिवम, चिंटू, अजीत एवं मीडिया प्रभारी अतुल वर्मा आदि उपस्थित रहे।