बसपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम ने किया क्षेत्र के गांवों का दौरा
रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर
संतकबीरनगर। बृहस्पतिवार को बसपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम ने क्षेत्र के गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बसपा प्रभारी/प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ़ गुडडू भैय्या को जिताने की अपील की।
बृहस्पतिवार को बसपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम ने क्षेत्र के गांव छपिया छितौना, सिसवा दाख़िली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के अच्छे दिन का सपना सिर्फ जुमला साबित हुआ है। सरकार ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन नौकरियां देकर शिक्षित बेरोजगारों के साथ विश्वासघात किया है।
इस दौरान उन्होंने बसपा प्रभारी/प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ़ गुडडू भैय्या को जिताने की अपील भी की। इस अवसर पर डा. फिरोज अख्तर, नियाज़ अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।