जनपद सिद्धार्थ नगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 अक्टूबर को पीएम मोदी के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल का जायजा ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 25 अक्टूबर को सिद्धार्थ नगर आगमन की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज भवन और उसके परिसर का मुआयना किया मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिले के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की करीब आधे घंटे तक चली बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मीडिया से मुखातिब हुए मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज मैं यहां प्रधानमंत्री के आगमन पर तैयारियों की समीक्षा करने आया हूं स्वस्थ सेवाएं आज उत्तर प्रदेश में बेहतर हुई है आज उत्तर प्रदेश के हर जिले में 3 से 5 लाइफ स्पोटिंग एंबुलेंस उपलब्ध है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों की एक श्रृंखला उत्तर प्रदेश में शुरू की गई है प्रदेश के 7 जनपदों सिद्धार्थ नगर , देवरिया , मिर्जापुर, एटा , हरदोई , गाजीपुर और बहराइच के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज को एमसीआई से मान्यता मिल चुकी है
नेट के माध्यम से इन मेडिकल कॉलेज में इस सत्र से एडमिशन होंगे मुख्यमंत्री ने बताया कि 25 अक्टूबर को इन 7 मेडिकल कॉलेजों का लोक पर प्रधानमंत्री मोदी जी सिद्धार्थ नगर से करेंगे यहां की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है इस मेडिकल कॉलेज से पड़ोसी जनपदों के अलावा पड़ोसी मुल्क नेपाल के लोग ही लाभ हानि होंगे मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज का नाम माधव बाबू के नाम पर रखा जाएगा जो कि जनसंघ के सक्रिय सदस्य और बीजेपी के पहले प्रदेश अध्यक्ष थे माधव बाबू इसी जिले के बांसी विधानसभा क्षेत्र के निवासी थे ।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी , स्वास्थ्य मंत्री राजा जय प्रताप सिंह , विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह , विधायक चौधरी अमर सिंह , आदि लोग उपस्थित रहे।