लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है   जनपद सिद्धार्थ नगर धूमधाम से मना सम्राट अशोक धम्म विजयादशमी महापर्व सिद्धार्थनगर इटवा भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में शुक्रवार को कस्बे मे सम्राट अशोक धम्म विजयादशमी महापर्व पर विश्व शांति के लिए जुलूस शोभायात्रा निकाला कर बौद्ध धम्म के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया । विश्व शांति जुलूस सुबह नौ बजे धम्म प्रचार व विश्व शांति के लिए ग्राम पिपरामुर्गिहवा से शुरुआत की गई जो तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से महिला पुरुष बच्चों के साथ पैदल दो पहिया चार पहिया वाहनो की लम्बी कतार से पंचशील झंडे के साथ जगत मे बुद्ध का नाम है,यही भारत की शान ।,बौद्ध धम्म की क्या पहचान ,मानव मानव एक समान आदि नारे लगा कर कस्बे के चारो मार्गों से होते हुए माताप्रसाद इंटर कालेज परिसर मे पहुची जहां लोगो को कपिलवस्तु के बौद्ध भिक्षु बुद्ध रतन ने गौतम बुद्ध ,सम्राट अशोक एवं बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करके बौद्ध धम्म की दीक्षा ग्रहण कराया ।   [caption id="attachment_4307" align="alignnone" width="259"]रिपोर्टर संदीप पाण्डेय सिद्धार्थ नगर से संदीप पाण्डेय की रिपोर्ट[/caption]
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

जनपद सिद्धार्थ नगर धूमधाम से मना सम्राट अशोक धम्म विजयादशमी महापर्व

 

जनपद सिद्धार्थ नगर धूमधाम से मना सम्राट अशोक धम्म विजयादशमी महापर्व

सिद्धार्थनगर इटवा भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में शुक्रवार को कस्बे मे सम्राट अशोक धम्म विजयादशमी महापर्व पर विश्व शांति के लिए जुलूस शोभायात्रा निकाला कर बौद्ध धम्म के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया । विश्व शांति जुलूस सुबह नौ बजे धम्म प्रचार व विश्व शांति के लिए ग्राम पिपरामुर्गिहवा से शुरुआत की गई जो तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से महिला पुरुष बच्चों के साथ पैदल दो पहिया चार पहिया वाहनो की लम्बी कतार से पंचशील झंडे के साथ जगत मे बुद्ध का नाम है,यही भारत की शान ।,बौद्ध धम्म की क्या पहचान ,मानव मानव एक समान आदि नारे लगा कर कस्बे के चारो मार्गों से होते हुए माताप्रसाद इंटर कालेज परिसर मे पहुची जहां लोगो को कपिलवस्तु के बौद्ध भिक्षु बुद्ध रतन ने गौतम बुद्ध ,सम्राट अशोक एवं बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करके बौद्ध धम्म की दीक्षा ग्रहण कराया ।

 

रिपोर्टर संदीप पाण्डेय
सिद्धार्थ नगर से संदीप पाण्डेय की रिपोर्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *