संतकबीरनगर छापिया छितौना के लाल मो फुरकान ने आईआईटी एडवांस में रचा इतिहास
सेमरियावां।संतकबीरनगर
सेमरियावां विकास खंड क्षेत्र गाँव छापिया छितौना के निवासी मात्र 17 वर्षीय प्रतिभाशाली छात्र मोहम्मद फुरकान पुत्र मसरूर आलम ने आईआईटी एडवांस 2020 ऑल इंडिया 1558 वां रैंक प्राप्त कर इतिहास रचा है बिना किसी कोचिंग संस्थान के पहले ही प्रयास में सफलता अर्जित की है इसके पूर्व में एनएसईजेएस 2017-18एंव 2018-19में रहे स्टेटवाइज टापर एवार्डी रहने के साथ ही आनलाइन फिजिक्स ओलंपियाड में चौथा वर्ल्ड रैंक हासिल करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है मेधावी विद्यार्थी मोहम्मद फुरकान के माता पिता दोनों दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से परास्नातक की शिक्षा हासिल की है फुरकान के पिता ने बताया बचपन से ही फुरकान बहुत प्रतिभाशाली रहा है फुरकान की प्रारंभिक शिक्षा सूर्य इंटरनेशनल अकैडमी खलीलाबाद से आठवीं तक प्राप्त करने के बाद उन्होंने कैरियर कान्वेंट स्कूल लखनऊ में पढ़ाई की और एकेडमिक हाइट्स गोरखपुर से दसवीं की परीक्षा में 90% अंकों से तथा 12वीं की परीक्षा में 98% अंकों से उत्तीर्ण की11वीं 12वीं कक्षा में प्रीआरएमओ स्टेट टापर रहे तथा एनएसईपी नेशनल टाप1प्रतिशत,एनएसईए स्टेट टापर (राजस्थान)एनएसईसी ओ मास भी क्लीफाई किया है केवीफाई में आल इंडिया रैंक135वाँ रहा फाइजिकलानी में वर्ल्ड रैंक सातवां था जेईई मेंस में 99.68 परसेंटाइल प्राप्त कर जेईई एडवांस ऑल इंडिया रैंक 1558 वाँ प्राप्त किया। बातचीत के दौरान मोहम्मदपुर फुरकान ने बताया आगे भविष्य में साइंटिस्ट बनकर देश की सेवा करने का सपना है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है इनकी सफलता पर पूरे गांव एंव क्षेत्र में जश्न का माहौल है इनकी इस सफलता पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय, मुहम्मद नज़ीर, मीनू सिंह,
ग्राम प्रधान छपिया छितौना डॉक्टर फिरोज अख्तर, भाजपा नेता अनवार चौधरी, मास्टर सफीकुर्रहमान, एम रहमान, सादिक कुरैशी,जिला पंचायत सदस्य अमित चौधरी, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी अब्दुल अजीम एन आई सी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मोजीबुल्लाह, मास्टर फैयाज़ करखी,जफीर करखी मास्टर आज़म, मास्टर सोएब अख्तर, मुहम्मद परवेज अख्तर,
जलालुद्दीन कुरैशी, अल हिरा ग्लोबल एकेडमी के प्रबंधक फुजैल नदवी, सोएब नदवी वसीउद्दीन अफसर चौधरी
सुहेल अख्तर, सपा नेता जावेद अख्तर, सैयद तारिक हुसैन, सैयद निज़ाम अशरफ, सपा नेता सैयद फिरोज अशरफ,सैयद शहीर अशरफ,सैयद जुनैद अशरफ,
मौलाना मुबारक, मौलाना अब्दुल गफ्फार, मौलाना मोहीबुल्लाह, मौलाना औबेदुल्लाह,अब्दुल हई कासमी, मास्टर इसरार अहमद ऊर्फ छोट्टान, मास्टर मो•हारून, इसरार अहमद,अबू फैसल, मकसूद अहमद सहित अन्य लोगों ने बधाई एंव मुबारकबाद दी।