संतकबीरनगर “सर्वेन्द्र” की होर्डिंग और पोस्टरों से पटा धनघटा विधानसभा क्षेत्र। जनसंघ से जुड़े रहने वाले पूर्व विधायक खलीलाबाद स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद के बेटे सर्वेन्द्र कुमार।
संतकबीरनगर– जिले के आरक्षित विधानसभा सीट धनघटा के लिए सत्तारूढ़ दल भाजपा से टिकट की दावेदारी कर राजनैतिक गलियारों में हड़कंप मचाने वाले पूर्व विधायक के पुत्र सर्वेन्द्र कुमार विधानसभा क्षेत्र धनघटा में चर्चा का विषय बने हुए है। पार्टी के समर्पित और जनसंघ से जुड़े रहने वाले पूर्व विधायक खलीलाबाद स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद के बेटे सर्वेन्द्र कुमार के होर्डिंग पोस्टरों से पटा क्षेत्र का हर चौराहा उनकी प्रबल दावेदारी के दावों को पुख़्ता साबित करता दिख रहा है। क्षेत्र के मौजूदा विधायक व मंत्री श्री राम चौहान यदि चुनाव नहीं लड़ते हैं तो विधानसभा वासियों का कयास है उस स्थिति में सर्वेंद्र कुमार को भारतीय जनता पार्टी धनघटा विधानसभा से प्रत्याशी घोषित कर सकती है
ऐसे में समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी को टक्कर देने के लिए सत्तारूढ़ दल युवा व पार्टी के प्रति समर्पित चेहरे पर दांव खेल सकती है। ऐसे में सर्वेन्द्र के नाम पर यदि पार्टी मुहर लगाती है तो पार्टी निश्चित तौर पर यहां से बड़ी जीत दर्ज कर सकती है। ये बातें स्थानीय जनता के द्वारा मिली ओपिनियन के आधार पर ख़बर के रूप में प्रस्तुत की गई है, फ़िलहाल सर्वेन्द्र कुमार के नाम को लेकर पार्टी हाईकमान क्या निर्णय लेगी ये तो आने वाला कल ही बताएगा।