जनपद सिद्धार्थ नगर: हिन्दू, मुस्लिम, सिख और बौद्ध धर्म के गुरुओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि ।
26 नवंबर 1858 का वो ऐतिहासिक दिन, ज़ब सिद्धार्थनगर के अमरगढ़ शहीद स्थल पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की सबसे बड़ी लड़ाईयों में से एक लडी गयी |जिसमें 80 ज्ञात लोग शहीद हुए और अनगिनत अज्ञात लोग भी शहीद हुए |इसके बावजूद आज तक अमरगढ़ स्थल के ना तो शहीदों को वो सम्मान मिला और ना ही इस ऐतिहासिक धरती को | प्रशासन और डुमरियागंज विधायक के अथक प्रयासों से आज यह स्थल उचित सम्मान पाने की दहलीज पर है |आज यहाँ पर सभी धर्म के गुरुओं को बुलाकर ना सिर्फ शहीद हुए लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया बल्कि अगले तीन दिनों तक शहीदों की याद में अनेक देशभक्ति कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे |विधायक राघवेंद्र सिंह के अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी इस स्थल के विकास की घोषणा कर चुके हैँ |
रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय