अंबेडकरनगर_जमीन के मामले में युवक की हत्या फायरिंग एसपी ने संभाला मोर्चा
टांडा कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी भोजपुर में लगभग 11 बजे एक आदमी को काट कर मौत के घाट उतार दिया गया बताया जा रहा है की मामला जमीन से जुड़ा हुआ है जिसका विवाद बहुत पुराना है जिसको देखते हुए आज नौबत ये आ गई की युवक को फावड़ों से काट डाला मामले की सूचना मिलते ही टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र शर्मा फोर्स के साथ पहुंचे लेकिन मनबढ़ द्वारा पुलिस के सामने कई राउंड फायरिंग करते रहे लगातार गोलियों की तड़तड़ाहट से एक अन्य युवक घायल हो गया
आपको बताते चलें कि जमीन का विवाद इतना भी गया की सोमवार को राजेंद्र यादव व उनके पुत्र अमिलेश यादव व अवनीश उर्फ अवधेश यादव ने एक साथ मिलकर 34 वर्षीय अंकित यादव पुत्र अभयराज यादव निवासी पकड़ी भोजपुर की काट कर दर्दनाक हत्या करदी इसी बीच अंकित के रवि यादव भी घायल हो गया मनबढ़ द्वारा अंकित की हत्या से नाराज ग्रामीणों ने राजेंद्र का घर घेर लिया पुलिस द्वारा जब आरोपियों को पकड़ने की कोशिश लगी तो आरोपियों द्वारा फायरिंग होने की वजह से गांव के निवासी विधान को छूते हुए गोली निकल गई मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व अपर पुलिस अधीक्षक संजय रॉय भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और पुलिस द्वारा आरोपी का घर चारो तरफ से घेर लिया एसओजी टीम ने अपनी सूझबूझ से सीढ़ी के सहारे ऊपर चढ़कर अपना परिचय देते हुए पकड़ना चाहा तभी आरोपियों ने से टीम पर गोली चलाई जवाबी कार्रवाई में
दो आरोपी के पैर में गोली मार कर घायल कर दिया देखते ही देखते ग्रामीणों ने इनकाउंटर की मांग कर पथराव शुरू कर दिया जिसको देखते हुए पुलिस ने भी मामूली लाठी चार्ज कर ग्रामीणों को हटाने में सफल रही बाकी आरोपियों को टांडा सी एच सी लाया गया जहां उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया पथराव में टांडा कोतवाली जीप का शीशा भी टूट गया मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है
रिपोर्टर अदनान अहमद