बस्ती, विधान सभा चुनाव मे हुई करारी हार के कारणों का मंथन करने के बाद आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में संगठन निर्माण में जुट गई है।पूरे प्रदेश में 8भागों में बांटकर वरिष्ठ नेताओं में इसकी निम्मेदारी सौंपी गई है।इनकी देख रेख और मार्गदर्शन में संगठन का शहर से लेकर गांव तक विस्तार हो रहा है। बस्ती जिला कार्यकारणी के गठन के बाद कार्यकर्ताओ में उत्साह भरने पहुंचे बौद्ध प्रान्त के अध्यक्ष, ई0इमरान लतीफ ने प्रेस क्लब सभागार में कहा कि पार्टी नगर पालिका चुनाव बड़ी दमदारी से लड़ेगी।जिला प्रभारी पुस्करा दित्य सिंह ने कहा,नगर पालिका चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर दिल्ली व पंजाब के मॉडल पर चुनाव लड़ेगी मूल बहुत सुविधाओ को लेकर भी मुखर रहेगी।डॉ0संजय कुमार चौधरी, प्रदेश महासचिव ने कहा,,,,
रिपोर्ट: अनिल श्रीवस्तव बस्ती लाइव भारत समाचार