बस्ती:-13जुलाई,-जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सदर विकास क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय परसा जागीर का निरीक्षण किया।उन्होंने पोषण वाटिका, खेल मैदान,प्रोजेक्टर कक्ष, लाइब्रेरी,तथा प्रिंटरिच मैट्रिरियल,से सुसज्जित सभी कक्षो का निरीक्षण किया।वो जिस क्लास में गई एक कुशल अध्यापिका की भूमिका में नजर आई ।बच्चों से जोड़ घटाना,गुणा भाग,पहाड़ा, और उनके नाम ब्लैक बोर्ड पर लिखवाकर उनके शैक्षिक गुणवत्ता की परख कीं।बच्चों की शैक्षिक योग्यता से संतुष्ट दिखीं।तालिया बजाकर तथा टॉफी बांटकर उनका हौसला बढ़ाया।कुछ बच्चों को यूनिफार्म में न पाने पर रोज यूनिफार्म पहनकर स्कूल आने को कहा।उन्होंने अध्यापक/अध्यापिकाओं की भी तारीफ की।विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन एमडीएम शेड को शीघ्र बनवाने का निर्देश दिए।इस कम्पोजिट विद्यालय को जिलाधिकारी ने गोंद लिया है।बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0इंद्रजीत कुमार प्रजापति ने परसा जागीर विद्यालय को दूसरे विद्यालय के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक साथ 592 स्कूलों की बाउंड्री का शिलान्यास हुवा है।शीघ्र ही जिले के सैकड़ो विद्यालय परसा जागीर की नकल करते नजर आएंगे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवस्तव बस्ती लाइव भारत समाचार