लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [embed]https://youtu.be/DYi6aTJ_PX0[/embed] एक ओर सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी होने और शिक्षकों के मनमानी से उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा बदहाल हो गई है, दूसरी ओर कुछ विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने परिषदीय विद्यालयों को इतनी सिरदत्त से सवारा है कि लोग उसका उदाहरण दे रहे हैं।हम बात कर रहे हैं बस्ती जनपद के गौर विकास क्षेत्र के मुसहा प्रथम में स्तिथि इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राइमरी स्कूल की ।बात चाहे शैक्षिक संवर्धन की हो, मनमोहक बागवानी की हो, या फिर अत्य आधुनिक सुविधाओं की, यह स्कूल कान्वेंट स्कूलों से बहुत आगे निकल चुका है।बस्ती मंडल में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के उत्कृष्ट विद्यालयों में मुसहा का सरकारी स्कूल एक विशिष्ट पहचान बना चुका है।यहाँ के प्रधानध्यापक राम सजन यादव ने बताया कि जन सहयोग जन सहभागिता, और प्रशासन और मीडिया,व विद्यालय के सभी स्टाफ,के सकारात्मक सहयोग के चलते यह विद्यालय आज इस मुकाम पर पहुंचा है और सबकी नजर में है।उन्हीने कहा सिर्फ सेवा काल में ही नहीं बल्कि सेवा निबृत्ति के बाद भी इस कार्यालय की अपनी एक विशिष्ट पहचान हो इसके हर संभव प्रयास जारी रहेगा। रिपोर्ट: अनिल श्रीवस्तव बस्ती लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

कॉन्वेंट स्कूलों से आगे निकल गया मुसहा प्रथम का सरकारी स्कूल

एक ओर सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी होने और शिक्षकों के मनमानी से उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा बदहाल हो गई है, दूसरी ओर कुछ विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने परिषदीय विद्यालयों को इतनी सिरदत्त से सवारा है कि लोग उसका उदाहरण दे रहे हैं।हम बात कर रहे हैं बस्ती जनपद के गौर विकास क्षेत्र के मुसहा प्रथम में स्तिथि इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राइमरी स्कूल की ।बात चाहे शैक्षिक संवर्धन की हो, मनमोहक बागवानी की हो, या फिर अत्य आधुनिक सुविधाओं की, यह स्कूल कान्वेंट स्कूलों से बहुत आगे निकल चुका है।बस्ती मंडल में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के उत्कृष्ट विद्यालयों में मुसहा का सरकारी स्कूल एक विशिष्ट पहचान बना चुका है।यहाँ के प्रधानध्यापक राम सजन यादव ने बताया कि जन सहयोग जन सहभागिता, और प्रशासन और मीडिया,व विद्यालय के सभी स्टाफ,के सकारात्मक सहयोग के चलते यह विद्यालय आज इस मुकाम पर पहुंचा है और सबकी नजर में है।उन्हीने कहा सिर्फ सेवा काल में ही नहीं बल्कि सेवा निबृत्ति के बाद भी इस कार्यालय की अपनी एक विशिष्ट पहचान हो इसके हर संभव प्रयास जारी रहेगा।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवस्तव बस्ती लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *