लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [gallery ids="5504,5505,5506"] जिला सिद्धार्थ नगर मे कलेक्टर महोदय के पहल पर एन डी आर एफ की टीम को तैनात किया गया है।जिसके अंतर्गत जिला सिद्धार्थ नगर में तैनात एन डी आर एफ टीम ने जिले के प्रत्येक तहसील के संवेदनशील एवंम अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लेना शुरू कर दिया है, इसी के अंतर्गत आज दिनांक 04/08/2022 एन डी आर एफ टीम ने तहसील बांसी में राप्ती नदी के समीपवर्ती गांवों मगरगाहा, बिमौव, भैषत,आमघट्टी,रामटिकरा, गांवों का तहसीलदार डॉक्टर संजीव दीक्षित व प्रशासन के अन्य कार्मिकों के साथ दौरा कर वहाँ की स्तिथि का जायाजा लिया और रैकी के दौरान बाढ़ क्षेत्रों का तहसीलदार बांसी ने एन डी आर एफ टीम के साथ गांव के लोगों से बातचीत करके वहां की स्थिति के बारे में जानकारी लिया,एवंम बाढ़ से होने वाले समभावित समस्याओं के बारे में जानकारी दीया गया तथा एन डी आर एफ टीम के साथ आपदा सलाह कार,आपदा विशेषज्ञ, लेखपाल,व अन्य प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहेl रिपोर्ट: विशाल गुप्ता यूपी हेड लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

नदियों का जलस्तर बढ़ा,एन डी आर एफ टीम ने तहसीलदार बांसी के साथ रैकी कर राप्ती नदी के समीपवर्ती गांवो व तटबन्धो का निरीक्षण किया

जिला सिद्धार्थ नगर मे कलेक्टर महोदय के पहल पर एन डी आर एफ की टीम को तैनात किया गया है।जिसके अंतर्गत जिला सिद्धार्थ नगर में तैनात एन डी आर एफ टीम ने जिले के प्रत्येक तहसील के संवेदनशील एवंम अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लेना शुरू कर दिया है, इसी के अंतर्गत
आज दिनांक 04/08/2022 एन डी आर एफ टीम ने तहसील बांसी में राप्ती नदी के समीपवर्ती गांवों मगरगाहा, बिमौव, भैषत,आमघट्टी,रामटिकरा, गांवों का तहसीलदार डॉक्टर संजीव दीक्षित व प्रशासन के अन्य कार्मिकों के साथ दौरा कर वहाँ की स्तिथि का जायाजा लिया और रैकी के दौरान
बाढ़ क्षेत्रों का तहसीलदार बांसी ने एन डी आर एफ टीम के साथ गांव के लोगों से बातचीत करके वहां की स्थिति के बारे में जानकारी लिया,एवंम बाढ़ से होने वाले समभावित समस्याओं के बारे में जानकारी दीया गया तथा
एन डी आर एफ टीम के साथ आपदा सलाह कार,आपदा विशेषज्ञ, लेखपाल,व अन्य प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहेl

रिपोर्ट: विशाल गुप्ता यूपी हेड लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *