बस्ती 24 सितम्बर लाइव भारत समाचार :-उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सदर तहसील के महसो ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना तथा कल्याणकारी योजनाओं का प्रमाण पत्र लाभार्थियों को वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड का वितरण किया। 20 किसानों को कृषि यंत्र तथा तोरिया बीज का किट वितरित किया। उन्होंने आईसीडीएस के अंतर्गत छोटे बच्चों का अन्नप्राशन तथा गर्भवती महिलाओं का पौष्टिक फल एवं सब्जी की टोकरी द्वारा गोद भराई किया।इस अवसर पर समाज कल्याण, पंचायती राज, मत्स्य, आयुष्मान योजना, कोविड टीकाकरण, खाद्य एवं रसद, एनआरएलएम, मिशन शक्ति, कृषि विभाग की प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसका मंत्री महोदय ने अवलोकन किया। उन्होंने यहां पर 02 किलोमीटर सड़क बनवाने की घोषणा किया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा बस्ती जनपद को विकास कार्यों में प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाया जाए, इसके लिए हम सभी प्रयास कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बस्ती जनपद के सभी लोगों को योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को आवास, बिजली, शौचालय, उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस, पेयजल उपलब्ध कराया जाए, ऐसा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता लोगों की समस्याओं का निराकरण करना है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरतें।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने उप मुख्यमंत्री महोदय का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख क.े के. सिंह, अभिषेक कुमार, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चन्द्रा, डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, डीडी कृषि अनिल कुमार, एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, अखिलेश शुक्ला, कृष चंद्र सिंह, दिलीप पांडे, ग्राम प्रधान सुनील पांडे स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार