बस्ती 09 अक्टूबर लाइव भारत समाचार :- पैगम्बर मोहम्मद साहब केयौम-ए-पैदाइश के अवसर पर ईद-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया, जिसमे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, एडीएम कमलेश चंद्र और एएसपी दीपेंद्र चौधरी पूरे जुलूस की पूरे समय मॉनिटरिंग करते रहे। एसडीएम शैलेश दुबे और सीओ आलोक प्रसाद एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ जुलूस के साथ-साथ चल कर कड़ी सुरक्षा के साथ जुलूस सम्पन कराया। जुलूस गांधी नगर स्थित ईदगाह से निकल कर गांधी नगर चौराहा, रोडवेज, दक्षिण दरवाजा, मंगल बाजार, करुआ बाबा चौक, नई बाजार होते हुए पाण्डेय बाजार चौराहे पर सलाम पढ़ और एक दूसरे को मुबारकबाद दी और जुलूस में लोग या रसूलल्लाह के नारे लगाते रहे व देश में अमन चैन की लिए दुवाएँ मांगी गई।पूरे विश्व भर में मुसलमानों के अलग अलग समुदायों द्वारा इस दिन को काफी धूम धाम से मनाया जाता है।मानवता को सच्चाई एवं धर्म का संदेश देने वाले पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब का जन्म इसी दिन हुवा था,और इसी दिन उनका देहांत भी हुवा था।इस अवसर पर सभी लोग एक साथ उत्सव मनाते हैं।
जुलूस के रास्ते मे जगह- जगह जायरीनों के लिए पानी, शरबत सहित कई प्रकार के तबर्रुक की व्यवस्था की गई थी।
रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार