बस्ती 9अक्टूबर लाइव भारत समाचार:-बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम को उनके 16वें परिनिर्वाण दिवस पर याद किया गया।रविवार को मालवीया रोड स्तिथि एक मैरेज हाल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी एवं पूर्व एमएलसी दिनेश चंद्रा ने कहा की मान्यवर काशीराम ने अपने संघर्ष से वंचितों को फर्श से अर्श तक पहुंचाया,लेकिन खुद के लिए आरंभ से अंत तक”शून्य”को प्रणाम करते रहे,वास्तव में बहुजन आंदोलन के महानायक ही नहीं एक सामाजिक क्रांति के भी महानायक थे।उनके विचारों पर चलकर ही बहुजन समाज का संकल्प साकार होगा।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग बसपा की सदस्यता ग्रहण किया।अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक एवं मंडल प्रभारी भगवानदास ने कहा की काशीराम का कहना था कि”हमारा एक मात्र लक्ष्य इस देश पर शासन करना है”इसके लिए वे निरंतर प्रयास करते रहे,दलितों में चेतना जगाने के लिए साहेब काशीराम ने कई हजार किलोमीटर साइकिल से यात्रा की,इस मकसद में धीरे धीरे आगे बढ़ते जा रहे थे।उ0प्र0में सरकार भी बना डाली,और धीरे धीरे दिल्ली की ओर बढ़ ही रहे थे कि उनका स्वास्थ्य उनका साथ नहीं दिया,और 2003में वे सक्रिय राजनीति से दूर हो गए और बहन मायावती को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया और उनके जीते जी देश का शासक बनने का सपना अधूरा रह गया,जिसे पूरा करने के लिए बहुजन समाज कोसर्व समाज के साथ एक जुट होना पड़ेगा।
बसपा प्रभारी के के गौतम,वरि0बसपा नेता संजय धुसिया,जिला अध्यक्ष जय हिंद गौतम,डॉ0आलोक रंजन वर्मा,ने भी काशीराम केसच्ची श्रद्धांजलि पर प्रकाश डाला।बनकटी नगर अध्यक्ष ने अपने तमाम समर्थकों के साथ बसपा पार्टी में शामिल हुईं।जगह जगह मान्यवर काशीराम के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर डॉ0भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर काशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि दी।बसपा संस्थापक काशीराम की पुण्डतिथि पर मंजू,सरोज देवी,प्रमिला,बंदना,लालचंद्र निषाद,अब्दुलमालिक,बबबुख़ान, राना अम्बेडकर के साथ बसपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार