लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="352" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Video-2022-11-26-at-141.mp4"][/video] बस्ती, 26 नवम्बर लाइव भारत समाचार:- वर्षो बंद पड़ी बस्ती सुगर मिल के श्रमिकों, किसानों, ब्यापारियों के भुगतान को लेकर बस्ती चीनी मिल बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले नेता रमेश सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरी ऑफिस पर धरना देकर सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।उन्होंने कहा इनकी लड़ाई 2013से लड़ी जा रही है इनका हक मिलना चाहिए जो मुखमरी के कगार पर हैं।धरने में कहा कि पूर्व की सरकारों द्वारा श्रमिकों, ब्यापारियों, किसानों की उपेक्षा करके आजादी से पूर्व के रोजगार और आर्थिक विकास को बंद कराकर विधायकों व सांसदों को नौकर बनाकर पेंशन याप्ता बनाकर और बजट देकर गुलाम बना दिया।इस प्रकार लोकतंत्र प्रशासन कब्जे में आ गया है।गांधीवादी तरीके से उक्त आंदोलन को कोई संज्ञान नहीं ले रहा है।मजदूर नेता राम बृक्ष यादव ने कहा बस्ती चीनी मिल बंद करने वालों पर मुकदमा दर्ज होने चाहिए,13साल से हम मजदूर वर्ग के लोग अपने पैसे के लिए मांग कर रहे हैं कोई सुनने वाला नहीं,हम मजदूरों का पैसा दिलाने के बजाय सरकार को अपने पास से देना चाहिए।आर्थिक संकट से इलाज के बगैर भयानक मौतों से सम्पूर्ण मजदूरों को भयातुर कर दिया है।धरने पर बैठे परमात्मा प्रसाद श्रीवस्तव,कृष्ण कुमार मिश्र ने भी संबोधित किया। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

वर्षो बंद पड़ी सुगर मिल के कर्मचारियों के भुगतान की लेकर धरना

बस्ती, 26 नवम्बर लाइव भारत समाचार:- वर्षो बंद पड़ी बस्ती सुगर मिल के श्रमिकों, किसानों, ब्यापारियों के भुगतान को लेकर बस्ती चीनी मिल बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले नेता रमेश सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरी ऑफिस पर धरना देकर सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।उन्होंने कहा इनकी लड़ाई 2013से लड़ी जा रही है इनका हक मिलना चाहिए जो मुखमरी के कगार पर हैं।धरने में कहा कि पूर्व की सरकारों द्वारा श्रमिकों, ब्यापारियों, किसानों की उपेक्षा करके आजादी से पूर्व के रोजगार और आर्थिक विकास को बंद कराकर विधायकों व सांसदों को नौकर बनाकर पेंशन याप्ता बनाकर और बजट देकर गुलाम बना दिया।इस प्रकार लोकतंत्र प्रशासन कब्जे में आ गया है।गांधीवादी तरीके से उक्त आंदोलन को कोई संज्ञान नहीं ले रहा है।मजदूर नेता राम बृक्ष यादव ने कहा बस्ती चीनी मिल बंद करने वालों पर मुकदमा दर्ज होने चाहिए,13साल से हम मजदूर वर्ग के लोग अपने पैसे के लिए मांग कर रहे हैं कोई सुनने वाला नहीं,हम मजदूरों का पैसा दिलाने के बजाय सरकार को अपने पास से देना चाहिए।आर्थिक संकट से इलाज के बगैर भयानक मौतों से सम्पूर्ण मजदूरों को भयातुर कर दिया है।धरने पर बैठे परमात्मा प्रसाद श्रीवस्तव,कृष्ण कुमार मिश्र ने भी संबोधित किया।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *